वाराणसी। शहर में जगह-जगह बजबजा रहे सीवर और गंदगी की यदि समुचित सफाई नहीं हुई तो महामारी फैल सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने मौजूदा हालात को देखते हुए बरसात के मौसम में जल और मच्छर जनित संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका जताई है। विभाग ने साफ-सफाई एवं व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर निगम, जल निगम समेत प्रशासन को पत्र लिखा है।
स्वास्थ्य विभाग ने क्षतिग्रस्त सीवरों की मरम्मत, ब्लीचिंग का छिड़काव, खराब हैंडपंपाें को क्रियाशील करने, हैंडपंपों के क्षतिग्रस्त चबूतरों की मरम्मत, कूड़े का ढेर हटाने, कूड़ा घराें एवं नालों की नियमित सफाई, मलिन बस्तियाें में शौचालय की व्यवस्था की बात कही है। इसके अलावा कटे फलाें एवं अन्य दूषित खाद्य पदार्थों को नष्ट कराने को कहा है। संक्रामक रोग नियंत्रण सेल के नोडल अधिकारी डा. जंगबहादुर ने बताया कि छह मेडिकल टीमें गठित कर दी गई हैं, जो शहरी क्षेत्र में डायरिया, मलेरिया, डेंगू, पीलिया पीडि़तों का कैंप लगाकर उपचार करेंगी। उन्हाेंने बताया कि 227 मलिन बस्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। क्याेंकि हर साल इन इलाकाें में बीमारियाें का प्रकोप होता है। उन्हाेंने कहा कि संबंधित विभाग यदि समय से ठोस उपाय नहीं करते हैं तो इस बार संक्रामक बीमारियों के पीडि़ताें की संख्या काफी बढ़ सकती है।