वाराणसी। एनआरएचएम घोटाले के 28 स्वास्थ्य अधिकारियों, ठेकेदारों, दवा सप्लायर्स और दुकानदारों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई होगी। इसके संकेत सीबीआई सूत्रों से मिलेे हैं। सीबीआई ने अपने आईओ (जांच अधिकारियों) को दिल्ली बुला लिया है। जानकाराें की मानें तो इन सभी आरोपियों में से कुछ पर सीबीआई जल्द ही मुकदमा दर्ज करेगी। वैसे सीबीआई बनारस मंडल में तफ्तीश का काम प्राय: पूरा कर चुकी है। अब 30 जून के बाद आजमगढ़ मंडल की जांच शुरू होगी।
बनारस मंडल में एनआरएचएम घोटाले की पांच माह तक चली जांच में सीबीआई ने 48 लोगाें क ो घोटाले में संलिप्तता की आशंका पर चिह्नित किया था। छानबीन के बाद उसमें से 28 को आरोपी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, इन सभी पर जल्द ही एफआईआर दर्ज करने की तैयारी है। इसमें बनारस के तीन, चंदौली के दो तथा जौनपुर के एक पूर्व सीएमओ, एनआरएचएम सेल के एक दर्जन कर्मचारी हैं। इसके अलावा बनारस के दो, गाजीपुर के एक ठेकेदार और दवा सप्लायर का नाम भी आरोपियों की सूची में है। सीबीआई सूची में शामिल इन अधिकारियाें, कर्मियाें और ठेकेदाराें के आमदनी के स्त्रोत, पारिवारिक पृष्ठभूमि, अचल और चल संपत्ति, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और पिछली सरकार में नेताआें से संबंध की छानबीन कर रही है। सूत्राें के मुताबिक जांच टीम जून में बनारस मंडल की रिपोर्ट दिल्ली और लखनऊ कार्यालय को सौंप सकती है। इसके बाद आजमगढ़ मंडल की जांच शुरू होगी।