वाराणसी। मदरसा बोर्ड की वर्ष 2012 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और परिचय पत्र जून के प्रथम सप्ताह में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए बोर्ड की तैयारियां पूरी हो गई हैं। केंद्रों की सूची, एडमिट कार्ड और टाइम टेबल जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय को भिजवाए जा रहे हैं, जबकि उत्तर पुस्तिकाओं को पहले ही रवाना कर दिया गया है। इस साल नौ सेंटरों पर करीब पांच हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उप्र मदरसा परिषद की नौ जून से शुरू होने वाली परीक्षा में इस बार लड़कों की अपेक्षा लड़कियां का अधिक शामिल होंगी। बनारस में कुल 5025 परीक्षार्थियों में 2461 लड़के और 2564 लड़कियां शामिल हो रही हैं। दो पालियों में होने वाली परीक्षाओं के लिए पूर्व की भांति नौ केंद्रों का निर्धारण भी कर लिया गया है। बोर्ड ने एडमिट कार्ड के साथ ही टाइम टेबल जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय को रवाना कर दिए हैं, जिन्हें सप्ताह भर के अंदर संबंधित केंद्रों को भेज दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा नियंत्रक और नोडल अधिकारी काजी फरीद अहमद ने लखनऊ से दूरभाष पर बताया कि पूरे प्रदेश में 411 केंद्रों पर कुल दो लाख 21 हजार 586 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को परीक्षा सामग्रियां भेज दी गई हैं। वहीं, रजिस्ट्रार असलम जावेद ने बताया कि इस बार परीक्षा में नकल रोकने के आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। मजिस्ट्रेट की निगरानी में बना उड़ाका दल विभिन्न केंद्रों पर नकल पर अंकुश रखेगा।