वाराणसी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में प्रवेश फार्म के लिए अभ्यर्थियों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी करौंदी स्थित आईटीआई कालेज में हंगामा किया। बुधवार को फार्म भरने की अंतिम तारीख होने के कारण सुबह से ही प्रवेश फार्म के लिए अभ्यर्थियों की लंबी लाइन लग गई थी। अभ्यर्थियों का आरोप था कि फार्म को दो सौ से अधिक रुपये में बेचा जा रहा है और 20 रुपये जमा करने के लिए सुविधा शुल्क मांग रहे हैं जबकि सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए दो सौ और अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए फार्म की कीमत सौ रुपये है।
आईटीआई कालेज करौंदी में फार्म का वितरण सात काउंटरों से हो रहा था। बाद में अभ्यर्थियों के हिसाब से फार्म कम पड़ गए तो एक काउंटर से वितरण किया जाना लगा। कालेज के बाहर भी फार्म का वितरण किया जा रहा था। सूत्रों का कहना है कि वहां ऐसे लोग सक्रिय थे, जो फार्म की किल्लत को देखते हुए पहले ही फार्म खरीद लिए और बाद में उसे दोगुने दाम पर बेचने लगे। इधर, चौकाघाट महिला और पुरुष आईटीआई में भी फार्म समाप्त हो गया। फार्म के लिए अभ्यर्थी दिनभर चक्कर काटते रहे लेकिन यहां दोनों कालेजों में स्थिति सामान्य रही। आईटीआई करौंदी के प्राचार्य आरपी यादव का कहना है कि फार्म की कमी के चलते कुछ अव्यवस्था हो गई थी। कल से कुछ काउंटर बढ़ा दिए जाएंगे ताकि अभ्यर्थियों को फार्म लेने और देने में कोई असुविधा न हों। यह मामला संज्ञान में आया है कि कुछ लोग परिसर के बाहर फार्म की बिक्री कर रहे हैं, इसे पर अंकुश लगाया जाएगा। फार्म लेने गए अभ्यर्थी रितेश, सुजीत, साधू यादव, रविकांत का कहना था कि फार्म तीन सौ रुपये में बेचा जा रहा है। जमा करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि में एक दिन शेष है लेकिन फार्म ही उपलब्ध नहीं है।