सेवापुरी। कपसेठी थाना क्षेत्र के तक्खू की बावली बाजार में मंगलवार को बाइक सवार दो लुटेरों ने मोबाइल की दुकान में घुसकर कर्मचारी को असलहा सटाकर लूट लिया। दो मोबाइल और 22 सौ रुपये लूटने के बाद लुटेरे भाग निकले। हालांकि, पुलिस पैसे के लेनदेन का विवाद मानकर घटना की जांच कर रही है।
कपसेठी के तक्खू की बावली निवासी बबलू पटेल की बाजार में ही साई कम्यूनिकेशन नाम से मोबाइल की दुकान है। इसी गांव का अनिल पटेल दुकान में बतौर कर्मचारी काम करता है। सोमवार की रात अनिल दुकान में बैठा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश दुकान में पहुंचे। उन्होंने आइडिया का रीचार्ज कूपन मांगा। अनिल ने कहा कि रीचार्ज कूपन नहीं है। इसी दौरान एक बदमाश ने असलहा निकाल लिया। इसके बाद एक लुटेरे ने अनिल को असलहा सटा दिया और दूसरे ने काउंटर में रखे दो मोबाइल एवं 22 सौ रुपये लूट लिए। फिर असलहा लहराते हुए दोनों लुटेरे भाग निकले। उधर, एसओ कपसेठी हरिश्चंद्र सरोज ने लूट की घटना से इनकार करते हुए इसे पैसे के लेनदेन का विवाद बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेवापुरी। कपसेठी थाना क्षेत्र के तक्खू की बावली बाजार में मंगलवार को बाइक सवार दो लुटेरों ने मोबाइल की दुकान में घुसकर कर्मचारी को असलहा सटाकर लूट लिया। दो मोबाइल और 22 सौ रुपये लूटने के बाद लुटेरे भाग निकले। हालांकि, पुलिस पैसे के लेनदेन का विवाद मानकर घटना की जांच कर रही है।
कपसेठी के तक्खू की बावली निवासी बबलू पटेल की बाजार में ही साई कम्यूनिकेशन नाम से मोबाइल की दुकान है। इसी गांव का अनिल पटेल दुकान में बतौर कर्मचारी काम करता है। सोमवार की रात अनिल दुकान में बैठा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश दुकान में पहुंचे। उन्होंने आइडिया का रीचार्ज कूपन मांगा। अनिल ने कहा कि रीचार्ज कूपन नहीं है। इसी दौरान एक बदमाश ने असलहा निकाल लिया। इसके बाद एक लुटेरे ने अनिल को असलहा सटा दिया और दूसरे ने काउंटर में रखे दो मोबाइल एवं 22 सौ रुपये लूट लिए। फिर असलहा लहराते हुए दोनों लुटेरे भाग निकले। उधर, एसओ कपसेठी हरिश्चंद्र सरोज ने लूट की घटना से इनकार करते हुए इसे पैसे के लेनदेन का विवाद बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।