वाराणसी। मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम में महामंडलेश्रवर संतोष दास को सोमवार की रात धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पर चौक पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। महामंडेश्रवर का आरोप है कि एक माफिया के नाम पर गिरफ्तार किए गए दबंग दस लाख रुपये रंगदारी मांग रहे थे। साथ ही बेनियाबाग स्थित ट्रस्ट की संपत्ति छोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे।
सतुआ बाबा ट्रस्ट का बेनियाबाग में पांच हजार वर्गमीटर में राधाकृष्ण मंदिर और दो मंजिला मकान है। आश्रम के लोगों की मानें तो 1914 में यह जमीन लखवंती नामक महिला ने दान में दी थी। इसी जमीन पर अपना दावा जताते हुए पांच लोग सोमवार की रात मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे। आश्रम में महामंडलेश्वर संतोष दास मौजूद थे। दबंगों ने महामंडलेश्रवर पर ट्रस्ट की जमीन छोड़ने का दवाब बनाया, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं थे। इस मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वहां से सतीश सिंह, जावेद, कृष्ण कांत तिवारी और पीयूष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। महामंडलेश्वर ने चौक थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके आश्रम पर पहुंचे बदमाश दस लाख की रंगदारी भी मांग रहे थे। वे खुद को माफिया का शूटर बता रहे थे। कुछ दिनों पहले उनके पास एक माफिया का फोन भी इसी मामले को लेकर आया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने भी बताया कि कई दिनों से आश्रम के लोगों को धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।
वाराणसी। मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम में महामंडलेश्रवर संतोष दास को सोमवार की रात धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पर चौक पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। महामंडेश्रवर का आरोप है कि एक माफिया के नाम पर गिरफ्तार किए गए दबंग दस लाख रुपये रंगदारी मांग रहे थे। साथ ही बेनियाबाग स्थित ट्रस्ट की संपत्ति छोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे।
सतुआ बाबा ट्रस्ट का बेनियाबाग में पांच हजार वर्गमीटर में राधाकृष्ण मंदिर और दो मंजिला मकान है। आश्रम के लोगों की मानें तो 1914 में यह जमीन लखवंती नामक महिला ने दान में दी थी। इसी जमीन पर अपना दावा जताते हुए पांच लोग सोमवार की रात मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे। आश्रम में महामंडलेश्वर संतोष दास मौजूद थे। दबंगों ने महामंडलेश्रवर पर ट्रस्ट की जमीन छोड़ने का दवाब बनाया, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं थे। इस मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वहां से सतीश सिंह, जावेद, कृष्ण कांत तिवारी और पीयूष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। महामंडलेश्वर ने चौक थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके आश्रम पर पहुंचे बदमाश दस लाख की रंगदारी भी मांग रहे थे। वे खुद को माफिया का शूटर बता रहे थे। कुछ दिनों पहले उनके पास एक माफिया का फोन भी इसी मामले को लेकर आया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने भी बताया कि कई दिनों से आश्रम के लोगों को धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।