वाराणसी। ‘चांद तारों को छूने की आशा, आसमानों मेें उड़ने की आशा.....’ जी हां गुरुवार को कुछ यूं ही गुनगुनाते नजर आए सीबीएसई 10वीं के बच्चे। आखिर ऐसा
सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) की वेबसाइट सात बजे के बाद खुलने लगी तो खुशियों का खजाना बरसने लगा। फेल तो किसी को होना नहीं था लेकिन 10 सीजीपीए पाने वालों की संख्या भी कम नहीं थी। कुछ विद्यालयों में एक फीसदी को यह सौभाग्य मिला तो कहीं यह आंकड़ा 24 फीसदी तक पहुंच गया। बेहतरीन अंक पाकर विद्यार्थी खुशियों से उछल पड़े। विद्यार्थी अनायास ही स्कूल पहुंच गए और विद्यालयों में जश्न का माहौल रहा। कुछ स्कूलों ने बच्चों को शुक्रवार को सुबह बुलाया है।
डाक्टर अमृत लाल इशरत मेमोरियल सनबीम स्कूल समूह के 443 विद्यार्थी दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। उनमें 24 फीसदी को 10 क्यूमलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज ( सीजीपीए) हासिल हुए। विद्यालय के 32 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 9 से 9.8 सीजीपीए तक हासिल किया। इसी तरह 8.8 से 8 के बीच 31 और 7.8 से कम सीजीपीए 13 प्रतिशत विद्यार्थियों को मिले। परिणाम घोषित होते ही सिगरा परिसर परीक्षार्थी पहुंच गए। रोहनियां, रामकटोरा शाखाओं के भी विद्यार्थी परिणाम जनाने के लिए यहीं पहुंचे थे। समूह के अध्यक्ष प्रदीप मधोक बाबा, निदेशक पूजा मधोक और उप निदेशक मोनिका सारस्वत सबको सफलता पर बधाई दी। केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र के मुताबिक 135 विद्यार्थियों में आसिमा सिंह, प्रतिभा सिंह, समीक्षा मिश्रा, सौरभ वर्मा ने 10 सीजीपीए हासिल किया। केंद्रीय विद्यालय डीएलडब्ल्यू के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि 18 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए हासिल किए हैं।
तुलसी विद्या निकेतन के 180 विद्यार्थियों में दीपांश श्रीवास्तव, रमन सिंह, शालिनी सिंह, वैभव सिंह, अनामिका, नेहा मिश्रा, रिया सिंह, शशांक शेखर को 10 ग्रेड प्वाइंट मिले। प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव ने छात्रों को बधाई दी। आर्यन इंटरनेशनल की प्रधानाचार्य रानी राय के मुताबिक विद्यालय के 93 विद्यार्थियों में से 29 ने 10 ग्रेड अंक हासिल किए। केराकतपुर के वाराणसी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पीएस सिंह के मुताबिक दीपक कुशवाहा ने 10, शाश्वत सिंह, विजेता बरनवाल ने 9.8, विशाल मिश्रा, आरती केशरी, अलका यादव ने 9.4 सीजीपीए प्राप्त किया। 11 छात्रों ने नौ, 26 ने आठ और 34 ने सात ग्रेड प्वाइंट से अधिक हासिल किए। गुरुनानक पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य निर्मला राठौर के मुताबिक 24 बच्चों ने 10 अंक हासिल किए। सनबीम समूह के अध्यक्ष दीपक मधोक ने कहा कि दसवीं की परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होती है, विद्यालय के बच्चों ने अच्छा किया है। लिटिल फ्लावर ककरमत्ता की प्रधानाचार्य इंदु गुलाटी के मुताबिक उनके विद्यालय की नेहा कुमारी ने 10, पीयूष झा, श्रुति अग्रवाल ने 9.6, गार्गी शुक्ला एवं निशिका शाही ने 9.4 सीजीपीए हासिल किया है। तमाम विद्यालयों में परिणाम देर रात तक डाउनलोड नहीं हो पाया था। वहां शुक्रवार को नतीजों की घोषणा की जाएगी।
बीएचयू केंद्रीय विद्यालय के भी चार परीक्षार्थियों को 10 अंक हासिल हुए हैं।
परिणाम में जोड़
चिल्ड्रेन्स एकेडमी कमच्छा के विकास मिश्रा के अनुसार एक बच्चे ने सर्वाधिक 9.8 सीजीपीए हासिल किया है। सुसुवाहीं के नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य दिवाकर राय के मुताबिक 79 परीक्षार्थियों में से नीरज कुमार सरोज ने 9.2, शिवम सिंह यादव, चंदन राय, आदित्य जायसवाल ने 9 सीजीपीए हासिल किए हैं। प्रबंधक नीरज राय ने सफल छात्रों का अभिनंदन किया।
दयावती मोदी में दस को दस अंक
रामनगर। दयावती मोदी एकेडमी में दसवीं के 10 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए हासिल किए हैं। परीक्षाफल घोषित होने के बाद विद्यालय में विद्यार्थियों ने खूब धमाल किया। प्रधानाचार्य डा रंजन राय ने बताया कि कुल 130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। अंकुर मिश्रा, कृष्ण कुमार अग्रहरि, शशि सिंह, अनुष्का जायसवाल, रजनीश मौर्या, रिषभ अग्रवाल, आयुषी, महिमा सिंह यादव, शुभम सौरभ, शुभम श्रीवास्तव ने 10 सीजीपीए हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सात छात्रों को 9.8, छह को 9.6 और 13 को 9.2 सीजीपीए हासिल हुए हैं। अंग्रेजी में 45, हिंदी में 78, गणित में 52, विज्ञान में 54 और सामाजिक विज्ञान में 50 विद्यार्थियों ने ए वन एवं ए टू ग्रेड हासिल किया है।
परीक्षा की खबर में जोड़
इंपीरियल पब्लिक स्कूल के छात्र श्रेयांश चौरसिया ने सीजीपीए 9.8 के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।