वाराणसी। पेट्रोल की दर में वृद्धि का तात्कालिक रूप से असर आटो किराये पर पड़ा है। अधिकतर रूटों पर चालकों ने मनमाने तरीके से यात्रियों से दो से पांच रुपये तक अधिक किराया वसूला। हालांकि बहुत से चालकों ने पुराने किराए पर ही यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया। इक्के दुक्के स्थानों पर किराये को लेकर विरोध भी हुआ। कैंट-लंका मार्ग पर आटो चालकाें ने पूर्व निर्धारित किराये 15 रुपये की जगह 20 से 30 रुपये तक प्रति यात्री से वसूल किया।
बुधवार की मध्यरात्रि से जहां पेट्रोल की कीमत में 7 रुपये 50 पैसे की वृद्धि हुई वहीं गुरुवार से नगर के विभिन्न रूटों पर दौड़ने वाले आटो चालकों ने अपने किराये में दो से पांच रुपये तक की वृद्धि कर दी। वृद्धि का ज्यादा असर कैंट-लंका, कैंट-बेनिया, कचहरी-गोदौलिया मार्ग पर दिखा। इन रूटों पर चालकों ने दो से पांच रुपये बढ़ा कर किराया लिया। बेनिया और इंग्लिशिया लाइन सहित कुछ स्थानों पर किराया वृद्धि को लेकर यात्रियों और चालकों के बीच कहासुनी हुई। चालकों का कहना था कि पेट्रोल मूल्य में बढ़ोतरी के चलते उन्हें किराया बढ़ाना पड़ा। एक दो दिनों में यूनियन की तरफ से रेट वृद्धि की घोषणा कर दी जाएगी। चालकों की मानें तो किराये में एक से दो रुपये की वृद्धि हो सकती है।
इनसेट
आटो चालकों की रही चांदी
वाराणसी। लंका-कैंट मार्ग पर आटो चालकों ने निर्धारित पंद्रह रुपये की जगह प्रति यात्री से बीस से तीस रुपये की वसूली की। बीएचयू में आयोजित परीक्षाओं के चलते परीक्षार्थियों और अभिभावकों की भीड़ रही। गर्मी भी अधिक थी। ऐसे में पेट्रोल मूल्य वृद्धि का हवाला देते हुए आटो चालकों ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूल किया। कैंट स्टेशन के पास आटो से उतरे भागलपुर के विनोद और रीतेश, पटना के अखिलेंद्र तथा गोरखपुर की यशस्वी ने बताया कि आटो चालक ने उनसे 30 रुपये किराया लिया। वहीं नाम न छापने की शर्त पर एक चालक ने बताया कि जाम अधिक लगने और भीषण गर्मी के चलते उसने किराया बढ़ाया।
मार्ग पुराना किराया बढ़ा किराया
कैंट-मैदागिन 10 12
लहुराबीर-मैदागिन 5 7
कैंट-लहुराबीर 5 8
कैंट-लंका 15 20
कैंट-कचहरी 10 12
कैंट-बेनिया 10 12
बेनिया-नदेसर 5 8
बेनिया-पांडेयपुर 10 12
कचहरी-मैदागिन 15 18
गोदौलिया-लंका 10 12