वाराणसी। लाटरी के बाद मुकद्दस हज यात्रा के लिए चुने गए हज यात्रियों को पहली किस्त के रूप में सेंट्रल हज कमेटी के खाते में 51 हजार रुपये जमा करने होंगे। यह राशि 11 जून तक कमेटी के एसबीआई की शाखाओं में खुले खातों में जमा करनी होगी। हज यात्रा की प्रक्रिया में यह पहला कदम है। इसके बाद हज समिति की ओर मेडिकल कैंप और हज के अरकान के लिए शिविर लगाए जाएंगे। ईद के बाद हज जायरीनों की काबा के लिए उड़ान की तारीख तय की जाएगी।
मुकद्दस हज यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सेंट्रल हज कमेटी ने पहले कदम के रूप में हज यात्रियों से कमेटी के खाते में बतौर पहली किस्त 51 हजार रुपए जमा कराने का निर्देश दिया है। हज कमेटी ने जायरीनों से 11 जून तक यह राशि जमा करने की अपील की है। बाकी रकम बाद में जमा करनी होगी। इस बार हर हज जायरीन पर तकरीबन सवा लाख रुपए खर्च होंगे। सेंट्रल हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाफिज नौशाद ने बताया कि ईद के बाद हज पर जाने के लिए उड़ान की तारीख तय की जाएगी। बताया कि काबा के लिए उड़ान भरने से पहले एयरपोर्ट पर हर जायरीन को 2100 रियाल (भारतीय मुद्रा में करीब 30 हजार रुपए) दिए जाएंगे।
वाराणसी। लाटरी के बाद मुकद्दस हज यात्रा के लिए चुने गए हज यात्रियों को पहली किस्त के रूप में सेंट्रल हज कमेटी के खाते में 51 हजार रुपये जमा करने होंगे। यह राशि 11 जून तक कमेटी के एसबीआई की शाखाओं में खुले खातों में जमा करनी होगी। हज यात्रा की प्रक्रिया में यह पहला कदम है। इसके बाद हज समिति की ओर मेडिकल कैंप और हज के अरकान के लिए शिविर लगाए जाएंगे। ईद के बाद हज जायरीनों की काबा के लिए उड़ान की तारीख तय की जाएगी।
मुकद्दस हज यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सेंट्रल हज कमेटी ने पहले कदम के रूप में हज यात्रियों से कमेटी के खाते में बतौर पहली किस्त 51 हजार रुपए जमा कराने का निर्देश दिया है। हज कमेटी ने जायरीनों से 11 जून तक यह राशि जमा करने की अपील की है। बाकी रकम बाद में जमा करनी होगी। इस बार हर हज जायरीन पर तकरीबन सवा लाख रुपए खर्च होंगे। सेंट्रल हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाफिज नौशाद ने बताया कि ईद के बाद हज पर जाने के लिए उड़ान की तारीख तय की जाएगी। बताया कि काबा के लिए उड़ान भरने से पहले एयरपोर्ट पर हर जायरीन को 2100 रियाल (भारतीय मुद्रा में करीब 30 हजार रुपए) दिए जाएंगे।