{"_id":"63778","slug":"Varanasi-63778-140","type":"story","status":"publish","title_hn":"विद्यापीठ में दाखिले को जुटेंगे 20 हजार अभ्यर्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विद्यापीठ में दाखिले को जुटेंगे 20 हजार अभ्यर्थी
Varanasi
Updated Fri, 25 May 2012 12:00 PM IST
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षाएं सात से 11 जून तक होंगी। प्रवेश परीक्षा में 20 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसकी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। नौ जून को सुबह आठ से दस बजे तक आयोजित बीए और अपराह्न तीन से पांच बजे तक बीकाम की प्रवेश परीक्षा के लिए छह-छह केंद्र बनाए गए हैं। बेसेंट थियोसाफिकल सोसाइटी, भारतीय शिक्षा मंदिर, डीएवी इंटर कालेज, घनश्याम पीजी कालेज तथा काशी विद्यापीठ में मानविकी और वाणिज्य संकाय को केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार, 11 जून को शाम तीन से पांच बजे तक आयोजित एमएड की प्रवेश परीक्षा के लिए पांच केंद्र-बेसेंट थियोसाफिकल सोसाइटी, भारतीय शिक्षा मंदिर, डीएवी इंटर कालेज और काशी विद्यापीठ में मानविकी एवं वाणिज्य संकाय बनाए गए हैं। एमएसडब्ल्यू के लिए भी विश्वविद्यालय से बाहर केंद्र बनाए गए हैं। विश्वविद्यालय में 12 पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षाएं कम अभ्यर्थियों के कारण आयोजित नहीं की जाएंगी। इनमें बीम्यूज, बीए आनर्स मास कम्युनिकेशन, एमए अर्थशास्त्र, गांधी अध्ययन, उर्दू, संस्कृत, दर्शन, इतिहास (पुरातत्व), संपोषी ग्रामीण विकास, एमएससी सांख्यिकी तथा आईआरपीएम शामिल हैं।
इनसेट
कोर्स, सीटों की संख्या तथा अभ्यर्थी
बीएससी-120-1816
बीएफए-50-323
बीकाम-157-3798
बीए-938-3876
बी लिब-40-125
एलएलबी-150-823
एलएलएम-40-401
एमपीएड-30-561
एमएड-90-2905
एमम्यूज-25-55
पीजीडीसीए-20-53
एमए समाजशास्त्र-170-949
राजनीतिशास्त्र-125-299
मनोविज्ञान-50-202
हिंदी-115-423
अंग्रेजी-120-376
इतिहास-175-392
मास कम्युनिकेशन-60-202
एमजेएमसी-60-177
एमएफए-40-97
एमएसडब्ल्यू-76-1084
एमकाम-95-1037
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षाएं सात से 11 जून तक होंगी। प्रवेश परीक्षा में 20 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसकी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। नौ जून को सुबह आठ से दस बजे तक आयोजित बीए और अपराह्न तीन से पांच बजे तक बीकाम की प्रवेश परीक्षा के लिए छह-छह केंद्र बनाए गए हैं। बेसेंट थियोसाफिकल सोसाइटी, भारतीय शिक्षा मंदिर, डीएवी इंटर कालेज, घनश्याम पीजी कालेज तथा काशी विद्यापीठ में मानविकी और वाणिज्य संकाय को केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार, 11 जून को शाम तीन से पांच बजे तक आयोजित एमएड की प्रवेश परीक्षा के लिए पांच केंद्र-बेसेंट थियोसाफिकल सोसाइटी, भारतीय शिक्षा मंदिर, डीएवी इंटर कालेज और काशी विद्यापीठ में मानविकी एवं वाणिज्य संकाय बनाए गए हैं। एमएसडब्ल्यू के लिए भी विश्वविद्यालय से बाहर केंद्र बनाए गए हैं। विश्वविद्यालय में 12 पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षाएं कम अभ्यर्थियों के कारण आयोजित नहीं की जाएंगी। इनमें बीम्यूज, बीए आनर्स मास कम्युनिकेशन, एमए अर्थशास्त्र, गांधी अध्ययन, उर्दू, संस्कृत, दर्शन, इतिहास (पुरातत्व), संपोषी ग्रामीण विकास, एमएससी सांख्यिकी तथा आईआरपीएम शामिल हैं।
इनसेट
कोर्स, सीटों की संख्या तथा अभ्यर्थी
बीएससी-120-1816
बीएफए-50-323
बीकाम-157-3798
बीए-938-3876
बी लिब-40-125
एलएलबी-150-823
एलएलएम-40-401
एमपीएड-30-561
एमएड-90-2905
एमम्यूज-25-55
पीजीडीसीए-20-53
एमए समाजशास्त्र-170-949
राजनीतिशास्त्र-125-299
मनोविज्ञान-50-202
हिंदी-115-423
अंग्रेजी-120-376
इतिहास-175-392
मास कम्युनिकेशन-60-202
एमजेएमसी-60-177
एमएफए-40-97
एमएसडब्ल्यू-76-1084
एमकाम-95-1037