वाराणसी। गर्मियों की छुट्टियां हो चुकी हैं। बच्चे घर में दिन भर धमाचौकड़ी मचाते रहते हैं। दिन भर घर में रहना है तो कुछ न कुछ खाने को भी चाहिए। यदि नई डिश हो तो कहना ही क्या? अमर उजाला रूपांतरण अपनी सदस्यों के लिए खाना खजाना का दिलचस्प कार्यक्रम लेकर आ रहा है। शनिवार 26 मई को महमूरंगज स्थित समारा रेस्टोरेंट में रूपांतरण कुकरी शो का आयोजन किया जाएगा। शो में मशहूर शेफ लजीज और चटकदार व्यंजन बनाकर दिखाएंगे। उनके बारे में बताएंगे। साथ में एक कुकरी बुक होगी, जिसे खासकर सदस्यों के लिए तैयार किया गया है। बुक में देश के कोने-कोने के लजीज और हरदिन अजीज व्यंजनों को शामिल किया गया है। रूपांतरण ऐसा मंच है, जहां महिलाएं संग मिलकर कुछ नया करने की सोचती हैं। अपने हुनर और विचारों का आदान-प्रदान करती हैं। इसके एसोसिएट स्पांसर इस्टर्न स्पाइस, विनोद स्टील और वेंट्रो हैं। स्थानीय प्रायोजक विवा ब्यूटी पार्लर और वेन्यू स्पांसर समारा रेस्टोरेंट हैं। इसमें रूपांतरण की सदस्य ही शामिल हो सकती हैं। उनको अपने साथ अपनी स्लिप भी लानी होगी।