वाराणसी। मंडुआडीह स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र पर आरपीएफ ने छापा मार कर एक दलाल को धर दबोचा। उसके कब्जे से दो टिकट बरामद किए गए जिसमें एक पर चार और दूसरे पर दो यात्रियों के नाम दर्ज थे। गुरुवार की सुबह आठ बजे हुई इस कार्रवाई के दौरान हड़कंप मच गया।
मंडुआडीह आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक एमके खान को दलालों की सक्रियता की कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। उनको बताया गया था कि सुबह तत्काल टिकट के लिए आरक्षण केंद्र खुलते ही दलालों का वर्चस्व कायम हो जाता है। इसके चलते आम रेल यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता है। प्रभारी निरीक्षक खान ने सुबह लगभग दस बजे सहयोगी राधेश्याम लाल और रमेश चंद्र पांडेय के साथ आरक्षण केंद्र पर छापा मारा। आरपीएफ की टीम को देख एक आदमी भागने लगा। आरपीएफ टीम ने उसे दौड़ा पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से शिवगंगा ट्रेन के दो टिकट मंडुआडीह से नई दिल्ली तक के मिले। यह टिकट चार यात्रियों के लिए था। दूसरा टिकट मंडुआडीह से कोलकाता तक के लिए विभूति एक्सप्रेस का था जो दो यात्रियों लिए था। पूछताछ के दौरान दलाल ने आरपीएफ को अपना नाम अयोध्या प्रसाद तिवारी निवासी महमूरगंज बताया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया दलाल एक बार कैंट रेलवे स्टेशन से टिकट दलाली में पकड़ा जा चुका है।