कछवारोड। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के तमाचाबाद से बदमाशों ने ट्रक चालक और खलासी को अगवा कर 20 लाख रुपये की सिगरेट लूट ली। यही नहीं, उन्होंने ट्रक पर लदे 20 पैकेट बिस्किट बाहर फेंकने के बाद चालक और खलासी का हाथ-पैर बांधकर इलाहाबाद के हंडिया में नहर में फेंक दिया। घटना मंगलवार की शाम को हुई। सुबह जब ग्रामीणों ने दोनों को बंधन मुक्त किया तो उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तफ्तीश शुरू करने के साथ ही सिगरेट और बिस्किट भेजने वाले डीलर को भी बुलवाया है।
आजमगढ़ के देवरा करखियांव का रहने वाला चालक सत्य नारायण यादव मंगलवार की शाम रामनगर स्थित फैक्ट्री से डीसीएम ट्रक पर सिगरेट और बिस्किट लादकर सुल्तानपुर के लिए चला। इस बीच रात के समय औराई के कन्हई फटका पहुंचने पर सफेद स्कार्पियो सवार बदमाशों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने चालक के साथ लखनऊ के खलासी परशुराम को नीचे उतारकर स्कार्पियो में बंधक बना लिया। दोनों का हाथ-पैर रस्सी से बंाधने के बाद उन्होंने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद वे ट्रक लेकर तमाचाबाद स्थित रिलायंस के बंद पेट्र्रोल पंप पर पहुंचे। वहां बदमाशों ने ट्रक में ऊपर रखे 20 पेटी बिस्किट नीचे फेंक दिए और अंदर रखी 61 पेटी गोल्ड फ्लैक और कैप्टन ब्रांड की सिगरेट लूट ली। इसके बाद बदमाशों ने चालक और खलासी को हंडिया से आगे सूखी नहर में फेंक दिया और चलते बने। इधर, सुबह जब ग्रामीणों ने दोनों को नहर में पड़े देखा तो उन्हें बंधन मुक्त किया। इस बीच पेट्रोल पंप के सुरक्षाकर्मी की सूचना पर पुलिस ने लावारिस खड़े ट्रक को कब्जे में ले लिया। छानबीन के दौरान पुलिस ने लखनऊ निवासी ट्रक मालिक प्रेम प्रकाश पंाडेय से भी पूछताछ की।