वाराणसी। बीएचयू के भारत कला भवन से मुगलकालीन चांदी के 11 सिक्के चोरी होने के मामले में पुलिस ने भवन से जुड़े 47 लोगों के फिंगर प्रिंट लिए हैं। इन्हें रामनगर स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। शीशे पर पड़े निशान से फिंगर प्रिंट मैच कराया जाएगा। पुलिस को संभावना है कि इस तरीके से वह चोरों तक पहुंच सकती है। बुधवार को एसपी सिटी, सीओ भेलूपुर जांच के लिए बीएचयू पहुंचे। उन्होंने भारत कला भवन के निदेशक समेत बीएचयू के अन्य स्टाफ से इस बाबत पूछताछ की। चोरी गए तीन सिक्के मंगलवार को ही मिल गए थे। बाकी आठ सिक्कों का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका है।
भारत कला भवन से मंगलवार को दोपहर बाद मुगलकालीन चांदी के 11 सिक्के चोरी हो गए थे। भारत कला भवन के प्रभारी डीबी सिंह की तहरीर पर लंका थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस तीन चौकीदारों और केयर टेकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बुधवार को बीएचयू से कुछ अन्य लोगों से भी थाने में पूछताछ की गई। जांच के क्रम में ही पुलिस ने बुधवार को भारत कला भवन के बाहर भी सिक्कों की तलाश की क्योंकि उसे लग रहा था कि शाम तक पुलिस के डर से सिक्के बाहर फेंक दिए जाएंगे। पुलिस को सिक्के तो नहीं मिले अलबत्ता उसने भवन के अंदर से पेचकश जरूर बरामद किया। उधर, चीफ प्राक्टर एचसीएस राठौर ने बताया कि भारत कला भवन में 50 सीसीटीवी लगाए जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।
वाराणसी। बीएचयू के भारत कला भवन से मुगलकालीन चांदी के 11 सिक्के चोरी होने के मामले में पुलिस ने भवन से जुड़े 47 लोगों के फिंगर प्रिंट लिए हैं। इन्हें रामनगर स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। शीशे पर पड़े निशान से फिंगर प्रिंट मैच कराया जाएगा। पुलिस को संभावना है कि इस तरीके से वह चोरों तक पहुंच सकती है। बुधवार को एसपी सिटी, सीओ भेलूपुर जांच के लिए बीएचयू पहुंचे। उन्होंने भारत कला भवन के निदेशक समेत बीएचयू के अन्य स्टाफ से इस बाबत पूछताछ की। चोरी गए तीन सिक्के मंगलवार को ही मिल गए थे। बाकी आठ सिक्कों का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका है।
भारत कला भवन से मंगलवार को दोपहर बाद मुगलकालीन चांदी के 11 सिक्के चोरी हो गए थे। भारत कला भवन के प्रभारी डीबी सिंह की तहरीर पर लंका थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस तीन चौकीदारों और केयर टेकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बुधवार को बीएचयू से कुछ अन्य लोगों से भी थाने में पूछताछ की गई। जांच के क्रम में ही पुलिस ने बुधवार को भारत कला भवन के बाहर भी सिक्कों की तलाश की क्योंकि उसे लग रहा था कि शाम तक पुलिस के डर से सिक्के बाहर फेंक दिए जाएंगे। पुलिस को सिक्के तो नहीं मिले अलबत्ता उसने भवन के अंदर से पेचकश जरूर बरामद किया। उधर, चीफ प्राक्टर एचसीएस राठौर ने बताया कि भारत कला भवन में 50 सीसीटीवी लगाए जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।