वाराणसी। प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सीबीआई की निगाहें अब उनके बनारस दौरों पर टिक गई हैं। खासतौर पर उस दौरे पर जब वे बीती जुलाई में मंत्री पद से हटाए जाने के तत्काल बाद यहां आए थे। विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद अनंत मिश्रा होटल में ठहरे थे। होटल में उनके एक करीबी दवा सप्लायर और एक स्वास्थ्य अधिकारी ने उनसे मुलाकात की थी। अब सीबीआई यह जानना चाह रही है कि पूर्व मंत्री का सर्किट हाउस की बजाय होटल में ठहरने का आखिर राज क्या था।
बीती जुलाई में मंत्री पद से हटाए जाने के कुछ ही दिन बाद जब अनंत मिश्रा यहां आए तो नदेसर स्थित एक होटल में रुके थे। होटल में एक दवा सप्लायर और पूर्व मंत्री के बीच घंटों बातचीत हुई थी। उनके कार्यकाल में दवा सप्लायर ने प्रदेश के 22 जिलों में दवाएं सप्लाई की थीं। जानकार तो यहां तक बताते हैं कि पूर्व मंत्री के होटल में ठहरने की व्यवस्था दवा सप्लायर ने ही की थी। पता चला है कि सीबीआई दवा सप्लायर के माउंट आबू स्थित होटल और जयपुर में बन रहे मॉल के बारे में भी छानबीन कर रही है। बता दें कि सीएमओ हत्याकांड और एनआरएचएम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई पूर्व मंत्री एवं बनारस के दवा सप्लायर के संबंधाें के बारे में गहराई से छानबीन कर रही है।