वाराणसी। कैंट स्टेशन पर इलेक्ट्रिक फेल्योर के चलते बुधवार को पानी के पंपों ने काम करना बंद कर दिया। इसके चलते पूरे तीन घंटे तक कैंट स्टेशन के प्लेटफार्मों (कोचिंग यार्ड) के वाटरिंग हाइड्रेंटों में पानी की सप्लाई ठप रही। इस बीच आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को कैंट स्टेशन से पानी भरे बगैर ही रवाना कर दिया गया। डाउन दून एक्सप्रेस के यात्रियों ने कोचों में पानी के लिए दबाव बनाया तो मुगलसराय में पानी भरने का आश्वासन देकर ट्रेन को रवाना किया गया। प्लेटफार्म नंबर एक से पांच तक पानी के बूथों से भी पानी की सप्लाई बंद हो गई थी।
कैंट स्टेशन के प्लेटफार्मों पर स्थित वाटरिंग हाइड्रेंटों से प्रात : 10.50 बजे पानी की सप्लाई बंद होते ही स्थानीय अफसरों की बेचैनी बढ़ गई थी। विद्युत कटौती के दौरान जेनरेटर भी फेल हो गया। नतीजा यह हुआ कि प्लेटफार्म के साथ ही ट्रेनों के कोचों में पानी भरने के लिए बने वाटरिंग हाइड्रेंट से पानी की सप्लाई ठप हो गई। इस बीच अप दादर एक्सप्रेस, फरक्का, सारनाथ, डाउन पटना मथुरा और दून एक्सप्रेस के कैंट स्टेशन पर पहुंचने पर इनके कोचों में पानी नहीं भरा जा सका। दोपहर पौने दो बजे से पानी आना शुरू हुआ। स्टेशन प्रबंधक एके पांडेय का कहना है कि इसकी जांच के लिए सिविल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रिक विभाग के अफसरों की टीम लगाई गई है। उधर सहायक अभियंता राकेश कुमार का कहना था कि जेनरेटर के फेल होने से कुल डेढ़ घंटे के लिए दिक्कत आई थी।