वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के पार्सल घर परिसर में शार्ट सर्किट के चलते बुधवार की शाम आग लग गई। इससे वहां रखे पार्सल के पैकेट आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही स्टेशन मैनेजर, जीआरपी और आरपीएफ के प्रभारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका।
शाम करीब सात बजे जिस समय एसएसपी सुरक्षाकर्मियों के साथ शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन की जांच करा रहे थे उसी समय ट्रांस्फार्मर में हुई शार्ट सर्किट से पार्सल पैकेटों में आग लग गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने पानी फेंक आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड पहुंची तो रात करीब आठ बजे आग शांत हुआ। स्टेशन प्रबंधक एके पांडेय के मुताबिक पार्सल लीज का था। कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पांडेय और आरपीएफ प्रभारी कमलेश्वर सिंह के मुताबिक उस खतरनाक प्वाइंट पर पार्सल न रखने के लिए कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
वाराणसी। उत्तर रेलवे के उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त एएन मिश्रा ने बुधवार को कैंट स्टेशन पर आयोजित अपराध गोष्ठी में आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया कि यात्री और रेल संपत्ति की सुरक्षा पूरी निष्ठा से करें। कहीं से कोई लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
श्री मिश्रा सुबह शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से कैंट स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने यहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दिन में आरक्षण केंद्र के पास स्थित अधिकारी विश्राम कक्ष में अपराध गोष्ठी हुई। उन्होंने प्रभारी निरीक्षकों को रेल संपत्ति की चोरी पर रोक लगाने का निर्देश दिया। कहा कि रेल विद्युतीकरण का काम चल रहा है, इसलिए तार चोरी की घटनाओं को रोकना बड़ी चुनौती होगी। गोष्ठी में सहायक सुरक्षा आयुक्त आरएन शर्मा, कैंट पोस्ट प्रभारी कमलेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के पार्सल घर परिसर में शार्ट सर्किट के चलते बुधवार की शाम आग लग गई। इससे वहां रखे पार्सल के पैकेट आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही स्टेशन मैनेजर, जीआरपी और आरपीएफ के प्रभारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका।
शाम करीब सात बजे जिस समय एसएसपी सुरक्षाकर्मियों के साथ शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन की जांच करा रहे थे उसी समय ट्रांस्फार्मर में हुई शार्ट सर्किट से पार्सल पैकेटों में आग लग गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने पानी फेंक आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड पहुंची तो रात करीब आठ बजे आग शांत हुआ। स्टेशन प्रबंधक एके पांडेय के मुताबिक पार्सल लीज का था। कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पांडेय और आरपीएफ प्रभारी कमलेश्वर सिंह के मुताबिक उस खतरनाक प्वाइंट पर पार्सल न रखने के लिए कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
वाराणसी। उत्तर रेलवे के उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त एएन मिश्रा ने बुधवार को कैंट स्टेशन पर आयोजित अपराध गोष्ठी में आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया कि यात्री और रेल संपत्ति की सुरक्षा पूरी निष्ठा से करें। कहीं से कोई लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
श्री मिश्रा सुबह शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से कैंट स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने यहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दिन में आरक्षण केंद्र के पास स्थित अधिकारी विश्राम कक्ष में अपराध गोष्ठी हुई। उन्होंने प्रभारी निरीक्षकों को रेल संपत्ति की चोरी पर रोक लगाने का निर्देश दिया। कहा कि रेल विद्युतीकरण का काम चल रहा है, इसलिए तार चोरी की घटनाओं को रोकना बड़ी चुनौती होगी। गोष्ठी में सहायक सुरक्षा आयुक्त आरएन शर्मा, कैंट पोस्ट प्रभारी कमलेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।