वाराणसी। मंडुआडीह थाना क्षेत्र के मणीनगर में चोरों ने हाईकोर्ट में तैनात जज के घर भीषण चोरी की। करीब दस लाख की चोरी बताई जा रही है। किराएदार के पहुंचने पर बुधवार की देर शाम चोरी की जानकारी हुई। सूचना के बाद मौके पर डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट की टीम पहुंची थी।
हाइकोर्ट लखनऊ बेंच में तैनात एडीजे विकास कुंवर श्रीवास्तव का मणीनगर में मकान है। मकान के एक हिस्से में विनय कुमार सिंह बतौर किराएदार रहते हैं। विनय बच्छांव स्थित इंटर कालेज में शिक्षक हैं। वह 20 मई को सोनभद्र स्थित अपने गांव गए थे। बुधवार की शाम करीब पांच बजे पहुंचे तो देखा कि चैनल में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। आलमारी और अटैची तोड़ दी गई थी। कमरों में पूरा सामान बिखरा हुआ था। विनय कुमार सिंह ने इसकी सूचना विकास कुंवर श्रीवास्तव को दी। विकास कुंवर श्रीवास्तव नेे अपने एक रिश्तेदार को घर पर भेजा। रिश्तेदार ने ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।