वाराणसी। इलाहाबाद में बुधवार को भयानक बम विस्फोट की सूचना मिलते ही जिला पुलिस सतर्क हो गई। एसएसपी बीडी पाल्सन ने खुद पुलिस टीम के साथ कैंट रेलवे स्टेशन की चेकिंग की। यात्री हाल, वेटिंग रूम को खाली कराकर बम डिस्पोजल दस्ते और डाग स्क्वायड से जांच कराई लेकिन कोई महत्वपूर्ण साक्ष्य नहीं मिल सका। आतंकी आशंका के चलते एटीएस की टीम भी बम की स्थिति जानने के लिए इलाहाबाद पहुंच गई है। टीम में शामिल विशेषज्ञ घटना की जांच कर रहे हैं।
जिला पुलिस को सूचना मिली कि इलाहाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक कूड़े में विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारियों ने तत्काल रेलवे स्टेशन की चेकिंग करने का निर्देश दिया। समझा जाता है कि इसी आदेश के तहत एसएसपी बीडी पाल्सन, सीओ चेतगंज जियालाल के साथ बुधवार की शाम सात बजे कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच गए। जांच के लिए बम डिस्पोजल दस्ता और डाग स्क्वायड भी मौजूद था। एसएसपी के निर्देश पर जीआरपी थाना प्रभारी त्रिपुरारी पांडेय ने तत्काल यात्री हाल और वेटिंग रूम को खाली कराकर सघन तलाशी कराई। इसके बाद वाहन स्टैंड, यात्रियों के सामानों की भी जांच की गई। पुलिस दस्ते ने शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य और स्लीपर क्लास के कोच की डाग स्क्वायड और बम डिस्पोजल दस्ते के साथ जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को कोई महत्वपूर्ण तथ्य हाथ नहीं लगा। आला अधिकारियों के निर्देश पर एटीएस की टीम इलाहाबाद पहुंच गई है। टीम में शामिल अधिकारी विभिन्न कोणों से घटना की जांच कर रहे हैं।