वाराणसी। डाकघराें के खाताधारकों के लिए खुशखबरी है। अगले छह महीने के अंदर शहर के सात डाकघराें में एटीएम लग जाएंगी। इसके लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू हो गई है। महकमे के पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण में प्रधान डाकघराें और शहरी क्षेत्र के चिह्नित डाकघराें में एटीएम लगाई जाएंगी।
शहर के जिन डाकघराें में पहले चरण के तहत एटीएम लगाई जाएंगी उनमें कैंट, विशेश्वरगंज, सोनारपुरा, शिवपुर, बीएचयू, महमूरगंज, नीचीबाग शाखाएं शामिल हैं। इसके अलावा पूर्वांचल के मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ , बलिया, सोनभद्र आदि जिलों के प्रधान डाकघराें में एटीएम स्थापित करने की स्वीकृति भी मिल गई है। दूसरे चरण में तहसील और तीसरे चरण में ब्लाक स्तरीय डाकघराें में एटीएम लगाने की योजना है। बनारस के पश्चिमी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक एसएस मिश्र के मुताबिक एटीएम स्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है। छह माह के अंदर डाकघराें में एटीएम काम करना शुरू कर देंगी।