सेवापुरी। वरुणा के निर्मलीकरण के लिए शुरू की गई ग्रामीणों की मुहिम धीरे-धीरे रंग ला रही है। बुधवार को लोकनिर्माण एवं सिंचाई राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल न कहा कि उन्होंने माइनरों और टेलों से वरुणा को जोड़ने के संबंध में विभाग को आदेश जारी कर दिया है। जल्द ही सर्वे कर यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उधर, पुराना पुल पर बने सात फाटक खोले जाने के संबंध में अनुमति लेने के लिए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केपी सिंह बुधवार को डीएम से मिले। जिलाधिकारी ने उनसे तत्संबंधी पत्रावली तलब की है। एक्सईएन शुक्रवार को पत्रावली उन्हें उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद सात फाटक खोले जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया जाएगा।
उधर, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप वरुणा के निर्मलीकरण की मांग के समर्थन में युवा कांग्रेस सेवापुरी विस क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम शुक्ला के नेतृत्व में सत्तनपुर बाजार से वरुणा तट तक जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल दर्जनों लोग तट पर पहुंच धरने पर बैठ गए। धरना सुबह आठ से 12 बजे तक चला। इस दौरान पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्र एवं सतीश चौबे ने मोबाइल पर कार्यकर्ताओं से बात कर उनकी हौसलाअफजाई की। धरना देने वालों में दयाशंकर दूबे, राजेश दूबे, संतोष उपाध्याय, शिवकुमार पटेल, वीकेंद्र शर्मा, बलराम कनौजिया, सुजीत सरोज, बनवारी, धनंजय उपाध्याय, अलाउद्दीन, रामप्रसाद, टप्पू मिश्रा, दीपू शुक्ला आदि शामिल रहे।
वरुणा को निर्मल बनाने के लिए सिंचाई राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल की पहल का स्वागत करते हुए पूर्व प्रधान राजबिहारी उपाध्याय, गीता उपाध्याय, विनय दूबे, सत्यनारायण पटेल, मनबास पटेल, सतीश दीक्षित, दुर्जन पटेल, भरत गोड़ आदि लोगों ने कहा कि इससे इलाहाबाद से बनारस तक के वरुणा तट पर बसे लोग लाभान्वित होंगे।