रोहनिया। खुशीपुर बाईपास पर बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार स्कार्पियो खड़े ट्रक से जा भिड़ी। दुर्घटना में स्कार्पियो चालक की तत्काल मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। आशंका है कि मिर्जामुराद में खाना खाने के बाद स्कार्पियो चालक को नींद आ गई थी। समझा जाता है कि इसी कारण हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियो का आधा हिस्सा ट्रक में घुस गया था। उस समय स्कार्पियो में सवार अन्य लोग भी झपकी ले रहे थे।
मार्बल के कुछ कारोबारी स्कार्पियो से बुधवार की दोपहर दिल्ली से उड़ीसा जा रहे थे। उन्होंने मिर्जामुराद में खाना खाया। इसके बाद हाईवे पर स्कार्पियो ने खुशीपुर बाईपास पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में कानपुर निवासी स्कार्पियो चालक रणवीर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा घायलों में मध्यप्रदेश नागौरा के कैलाश पाल, छतरपुर बसारा के नंदू पाल, नदोरा के किशोरी, मनोज कु्मार, राजस्थान घरोरा के जगनलाल, बेरोज राजस्थान के राकेश बेदी और जितेंद्र बेदी शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक चालक मिर्जापुर जिले के नरायनपुर निवासी सवरेज खान को हिरासत में ले लिया। घायलों को पुलिस ने समीप के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायल जितेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।
इनसेट:
बोलेरो नहर की पुलिया से टकराई
मिर्जामुराद। खोचवां इंटर कालेज के समीप मंगलवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो भुवालपुर माइनर पर निर्मित पुलिया से टकरा गई। हालांकि बोलेरो में बैठे लोग बाल-बाल बच गए। पता चला कि बोलेरो किसी बारात से लौट रही थी। दुर्घटना के चलते पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई।