मिर्जामुराद। थोड़ी सी जमीन की लालच में एक बार फिर खून के रिश्ते तार-तार हो गए। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खोचवां में आठ फुट जमीन के विवाद में मंगलवार की रात छोटे भाई ने अपने बड़े भाई का सिर कई बार पेड़ से लड़ा दिया। बुरी तरह जख्मी बड़े भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद समझौते के लिए रातभर पंचायत हुई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सुबह पिता की मौत से आहत बेटी ने अपने चाचा समेत दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
खोचवां निवासी नंद किशोर उर्फ चोरई ने टिनशेड युक्त कच्चा मकान बनवाया था लेकिन उसकी दीवार टेढ़ी हो गई थी। मंगलवार की रात नंद किशोर के बड़े भाई मदन भारती (40) ने दीवार टेढ़ी होने पर एतराज जताया। चोरई ने बड़े भाई से आठ फुट जमीन दस हजार रुपये में देने का अनुरोध किया लेकिन वह 20 हजार रुपये मांग रहा था। तब चोरई ने कहा कि पक्का मकान बनाते समय दीवार सीधी कर ली जाएगी। फिर भी बड़ा भाई मानने को तैयार नहीं था। अब दोनों के बीच आठ फुट जमीन को लेकर गर्मागरम बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे को थप्पड़ रसीद कर दिया। इससे गुस्साए छोटे ने बड़े भाई की गर्दन पकड़कर उसका सिर नीम के पेड़ से कई बार लड़ा दिया। वह लहूलुहान हो गया। सिर से अधिक खून बहने के कारण मदन की घटनास्थल पर मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। सूचना मिलने पर मदन की पत्नी सीता मायके से घर पहुंची। रात भर पंचायत कर गांव के लोगों ने मामला रफा-दफा करने की कोशिश की लेकिन पत्नी मानने के लिए तैयार नहीं थी। मदन की विवाहिता पुत्री पूनम ने थाने पहुंचकर चाचा नंद किशोर और चचेेरे भाई सत्यप्रकाश के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी नंद किशोर सऊदी अरब में काम करता है। दो माह पहले ही वह घर आया है। पूछताछ के बाद पुुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।