वाराणसी। चर्चित टाइम मैग्जीन द्वारा दि बेस्ट स्कूल आफ एशिया के खिताब से सम्मानित सुपर-30 ने इस बार वाराणसी में प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय किया है। परीक्षा एक जून को राजकीय बालिका विद्यालय में होगी। इसके लिए यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया की गोदौलिया शाखा से 60 रुपये में आवेदन प्राप्त किया जा सकता है। यह जानकारी संस्था के संयोजक प्रणव कुमार ने दी है।
उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा 30 निर्धन छात्रों का चयन कर न केवल उनके लिए शिक्षा का समुचित बंदोबस्त किया जाता है बल्कि भोजन और आवास की सुविधा भी दी जाती है। संस्था में पढ़ने वालों में से अब तक 263 निर्धन छात्रों को आईआईटी में दाखिला दिलाया जा चुका है। संस्था ने निर्णय किया गया है कि निर्धन के साथ लोअर इनकम ग्रुप के बच्चों को भी यह सुविधा दी जाए। संस्था का उद्देश्य है कि पैसे के अभाव में कोई बच्चा बेहतर शिक्षा से वंचित न रह जाए। इस संस्था की शुरुआत एक दशक पूर्व गणितज्ञ आनंद कुमार ने की थी। दरअसल पैसे के अभाव के चलते ही वह आफर मिलने के बाद भी कैंब्रिज विश्वविद्यालय नहीं जा सके थे। कारण उनकी मां तब बड़ी मेहनत करके दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाती थीं, लेकिन उस घटना ने आनंद कुमार को प्रेरित किया और अब संस्थान गरीब बच्चों को आईआईटी में प्रवेश का न सिर्फ सपना दिखाता है बल्कि संस्थान द्वारा उसे पूरा करने का प्रयास किया जाता है।