बाबतपुर। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर मंगलवार को मनी एक्सचेंज काउंटर (मुद्रा विनिमय पटल) खुल गया। इसके साथ ही लंबे अरसे से मनी एक्सचेंज काउंटर की जरूरत पूरी हो गई। मुद्रा विनिमय की सुविधा न होने से यहां आए दिन देशी-विदेशी पर्यटकों को फजीहत झेलनी पड़ती थी।
एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुराने टर्मिनल पर मनी एक्सचेंज काउंटर था, मगर मई 2009 से ही बंद चल रहा था। नया टर्मिनल खुलने के बाद से ही मनी एक्सचेंज काउंटर की मांग हो रही थी। लंबी कवायद के बाद आखिरकार बाबतपुर एयरपोर्ट पर मनी एक्सचेंज की सुविधा बहाल हो गई। सबसे ज्यादा दिक्कत वाराणसी से काठमांडू जाने वाले यात्रियों को होती थी। नेपाल में एक हजार और पांच सौ रुपये का भारतीय नोट प्रतिबंधित है। ज्यादातर पर्यटक इससे अनभिज्ञ हैं। ऐसे में उन्हें अपनी मुद्रा भुनाने में असुविधा होती थी, मगर मनी एक्सचेंज काउंटर की सुविधा बहाल हो जाने के बाद से यह दिक्कत खत्म हो जाएगी। इसके अलावा विदेशी पर्यटकों को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा। अब वह अपने देश की मुद्रा को एयरपोर्ट परिसर के अंदर ही रुपये से एक्सचेंज कर सकेंगे।