वाराणसी। तरह-तरह की पाबंदियों और उपेक्षा से परेशान अभिकर्ताओं ने मंगलवार को सुबह कमच्छा स्थित एलआईसी की शाखा में ताला जड़ दिया और मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया। अभिकर्ताओं ने किसी कर्मचारी और अधिकारी को अंदर नहीं जाने दिया, जिससे सारा दिन कामकाज बाधित रहा। शाम को मुख्य प्रबंधक के आश्वासन पर धरना खत्म हुआ।
धरने पर बैठे लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन ब्रांच कौंसिल के सदस्यों का आरोप था कि प्रीमियम जमा करने की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण भीषण गर्मी में कई-कई दिन दौड़ना पड़ता है। सदस्यों ने बताया कि कई दिन पहले मुख्य प्रबंधक को लिखित रूप से अपनी समस्याओं से अवगत कराया था लेकिन अब तक कोई विचार नहीं हुआ। अभिकर्ताओं ने तीनों कैश काउंटरों पर स्थायी कैशियर की तैनाती, पालिसी सर्विसिंग विभाग में स्थायी कर्मचारी की तैनाती, अभिकर्ता कक्ष में कंप्यूटर व्यवस्था और अभिकर्ताओं के लिए परिचारक की व्यवस्था की मांग की। शाम छह बजे मुख्य प्रबंधक के आश्वासन के बाद अभिकर्ताओं का धरना खत्म हुआ। अध्यक्षता अरविंद उपाध्याय एवं संचालन स्वर्ण सिंह ने किया। इस दौरान अरविंद उपाध्याय, अरुण सिंह, संजय पांडेय, रमाकांत त्रिपाठी, अजय कुमार यादव एवं विशाल गब्बानी आदि शामिल रहे।