वाराणसी। संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा पहली जून को होगी। अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद की ओर से आयोजित इस प्रवेश परीक्षा के लिए बनारस में नौ केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 8143 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पूरे सूबे के 12 शहरों में 165 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में सुबह आठ से दस बजे तथा दोपहर 12 से तीन बजे तक होगी। काशी विद्यापीठ को परीक्षा के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है। परीक्षा के नोडल अधिकारी और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एसएल मौर्य ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों के भीतर अभ्यर्थियों को मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रानिक्स उपकरण लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हर हाल में नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी।
इनसेट
परीक्षा केंद्र तथा अभ्यर्थी
उदय प्रताप कालेज-1000, उदय प्रताप इंटर कालेज-972, हरिश्चंद्र कालेज-1183, काशी विद्यापीठ-998, डीएवी इंटर कालेज-996, आदर्श इंटर कालेज-982, शेपा बच्छांव-966, भारतीय शिक्षा मंदिर-569, सनबीम कालेज फार वूमेन-477