वाराणसी। अविरल-निर्मल गंगा के लिए मंगलवार को गोपी-राधा बालिका विद्यालय में भारी संख्या में महिलाओं ने सामूहिक रूप से तपस्या की। इस मौके पर धर्मसभा का भी आयोजन किया गया। डा. माधुरी पांडेय, सिराज सिद्दीक ी, हिमांशु लखोटिया, डा. गिरीश तिवारी, संजय पांडेय, नीतू सोनकर, शशि पांडेय, डा. मधु साहनी, सुमन गुप्ता, संदीप आदि मौजूद थे। उधर, दौलतपुर स्थित मां काली मंदिर में स्थानीय लोगों ने गंगा मुक्ति महासंग्राम को समर्थन देने का संकल्प लिया। इस दौरान विनोद सिंह, संजय यादव, गोपाल यादव, नीरज पांडेय, लालू यादव, गिरीश तिवारी, उमेश दुबे, सुमन यादव, गोलू सिंह आदि मौजूद थे।
शंकराचार्य घाट स्थित तपस्या स्थल पर बौद्ध भिक्षुओं ने भारत तिब्बत मैत्री संघ के एलएन शास्त्री के नेतृत्व में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात की और अभियान को समर्थन देने का वादा किया। दूसरी तरफ, दिल्ली कूच के लिए समर्थन जुटाने के लिए यतींद्र नाथ चतुर्वेदी, राकेश पांडेय, डा. गिरीश तिवारी, अमन, सत्यनारायण, अतहर जमाल लारी, डंडा गुरू, रविंद्रनाथ ओझा, सोमनाथ ओझा, विजया तिवारी, अनूप जायसवाल, नेमत सिद्दीकी, आचार्य वागीश दत्त मिश्र, इम्तियाज अहमद बबलू, मौलाना गुफरान, एसएम खुर्शीद, माधव उपाध्याय आदि सक्रिय हैं।