कोर्ट के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वाराणसी। भेलूपुर पुलिस ने अदालत के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने आनलाइन सर्वे के नाम पर कई लोगों को झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठ लिए। पैसा वापस मांगने पर वे लगातार बहानेबाजी करते रहे।
अर्दलीबाजार के रितेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रथयात्रा स्थित काशीराज अपार्टमेंट में रानीपुर के आशीष कुमार ने विश्वजीत वर्मा के साथ मिलकर आनलाइन सर्वे कंपनी का कार्यालय खोला है। आरोप लगाया कि उससे कंपनी की सदस्यता के लिए 12 हजार और आईडी लेने के लिए आठ हजार रुपये लिए गए। आरोपियों का कहना था कि सदस्य बनने पर कंपनी सर्वे कराएगी। इसके लिए प्रतिमाह एक बड़ी रकम दी जाएगी। काफी दिन बीतने के बाद भी जब कंपनी की ओर से पैसा नहीं मिला तो वह चिंतित हो उठा। छानबीन करने पर पता चला कि पैसा देने वाले सदस्यों का नाम कंपनी की वेबसाइट पर नही है। पता चला है कि रितेश के अलावा रमित वर्मा और देवशंकर पांडेय समेत कई लोगों ने कंपनी की सदस्यता ग्रहण की थी। पैसा नहीं मिलने पर रितेश ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई। कार्रवाई नहीं होने पर उसने अदालत की शरण ली। अदालत ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर भेलूपुर पुलिस को विवेचना करने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। एसआई राजेंद्र सिंह को इस मुकदमे का विवेचक नियुक्त किया गया है।