वाराणसी (ब्यूरो)। कैंट पुलिस ने कचहरी स्थित स्टेट बैंक के प्रबंधक और उनके कर्मचारियों के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से एक व्यक्ति के खाते से विभिन्न तिथियों में एक लाख 60 हजार रुपये निकाले गए।
सिकरौल निवासी मन्नालाल यादव ने कचहरी स्थित स्टेट बैंक में खाता खोला है। अगस्त, 2011 की विभिन्न तिथियों में उपभोक्ता के खाते से एक लाख 60 हजार रुपये नेट बैंकिंग के जरिये निकाल लिए गए। भुक्तभोगी ने शाखा प्रबंधक और कर्मचारियों से बातचीत की लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिल सका। इस मामले में भुक्तभोगी ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर आरोप लगाया कि बैंक के शाखा प्रबंधक और कर्मचारियों की मिलीभगत से पैसा निकाला गया है। इस मामले में कैंट पुलिस ने शाखा प्रबंधक समेत अन्य लोगों के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मुकदमे की विवेचना के लिए दारोगा शिवकुमार को नियुक्त किया गया है। पुलिस ने बैंक से शिकायतकर्ता के आरोप के बाबत जानकारियां मांगी हैं।