काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर से पकड़ी गईं
अमर उजाला ब्यूरो
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में संदिग्ध हाल में घूम रहीं पांच महिलाओं को सोमवार को चौक पुलिस ने दबोच लिया। सभी चेन स्नेचर बताई जा रही हैं। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है।
चौक थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने थाने के दो सिपाहियों को सादे वेश में काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में चेन स्नेचरों पर नजर रखने के लिए भेजा था। इस दौरान पांच महिलाएं बिना काम के काफी देर से मंदिर परिसर में घूमती मिलीं। सूचना के बाद थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पांचों महिलाओं को पकड़ लिया। पकड़ी गईं चेन स्नेचरों में जाल्हूपुर निवासी राधा, पूनम, महाराजगंज निवासी नीलू, सारनाथ निवासी संध्या और सिंधौरा निवासी मुन्नी शामिल हैं। उनके खिलाफ पुलिस ने 41/109 केे तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गईं महिलाएं पूर्व में भी चेन स्नेचिंग में जेल जा चुकी हैं।