वाराणसी। रंगरेलिया मनाने में गिरफ्तार पीएसी के प्लाटून कमांडर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीडी पालसन ने नैनी के कमांडेट को रिपोर्ट भेज दी है। बता दें कि चेतगंज क्षेत्राधिकारी जिया लाल के निर्देश पर पुलिस ने सरायगोवर्धन में रविवार की शाम छापा मारकर काल गर्ल के साथ पीएसी के प्लाटून कमांडर सच्चिदानंद राय को पकड़ा था। इस मामले में दोनों के खिलाफ पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई पूरी की। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया। थाना प्रभारी की माने तो अदालत ने उसे जेल भेज दिया।