शिक्षक से दिनदहाड़े 65 हजार की छिनैती
डिमांड ड्राफ्ट बनवाने जा रहे थे बैंक
काले रंग की पल्सर सवार बदमाशों की करतूत
वाराणसी। काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार बदमाशों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की दोपहर एक बार फिर पल्सर सवार बदमाशों ने एक शिक्षक के 65 हजार रुपये छीन लिए। इस बार वारदात ग्रामीण क्षेत्र में नहीं बल्कि कैंट थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी नगर कालोनी के गेट के पास हुई। आश्चर्य तो इसका है कि शिक्षक के शोर मचाने के बाद भी बदमाशों को पकड़ने के लिए कोई आगे नहीं आया और वे सहजता से निकल भागे।
सरसौली निवासी संजय कुमार श्रीवास्तव जक्खिनी स्थित राजकीय इंटर कालेज में गणित के प्रवक्ता हैं। उनकी बेटी अंकिता लखनऊ स्थित एक कालेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। सोमवार की दोपहर शिक्षक ने अपनी बेटी की फीस जमा करने के लिए कचहरी स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 60 हजार रुपये निकाले। बैग में पैसा रखने के बाद वह पैदल ही डिमांड ड्राफ्ट बनवाने महावीर मंदिर स्थित इलाहाबाद बैंक जा रहे थे। विंध्यवासिनी नगर कालोनी के एक नंबर गेट के पास पहुंचते ही अचानक काले रंग की पल्सर पर सवार दो बदमाश वहां आ धमके। बदमाशों ने अपनी बाइक शिक्षक के सामने खड़ी कर दी।
रास्ता बाधित हो जाने पर शिक्षक संजय कुमार साइड से निकलने लगे। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें रोककर बैग छीनना शुरू कर दिया। शिक्षक ने बैग कसकर पकड़ रखा था, मगर बदमाशों के झटका देने पर जहां बैग हाथ से छूट गया वहीं शिक्षक भी गिर पड़े। छिनैती के बाद शिक्षक ने शोर मचाया, मगर कोई मदद को आगे नहीं आया। हालांकि स्वयं शिक्षक ने कुछ दूर तक पैदल ही बदमाशों का पीछा किया, मगर वे बाइक से अर्दली बाजार की ओर भाग निकले। बैग में 65 हजार रुपये, एटीएम कार्ड, पासबुक समेत अन्य कागजात थे। घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी ने शिक्षक के साथ बैंक पहुंचकर रुपये के लेनदेन की पुष्टि की। पुलिस शिक्षक द्वारा बताई गई हुलिया के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।