रेवती बोले, मुलायम भी चाहते हैं गंगा की अविरलता
मीरा कुमार को भी चाहिए अविरल-निर्मल गंगा
केंद्र सरकार ने प्रस्तावित किए हैं गंगा पर 350 बांध
अमर उजाला ब्यूरो
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के सांसद कुंवर रेवतीरमण सिंह ने सोमवार को गंगा महामुक्ति सम्मेलन में संतों के साथ सुर मिलाते हुए केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने मुहिम का दूसरा बड़ा सम्मेलन तीर्थराज प्रयाग में आयोजित करने का सुझाव देते हए संतों को न्योता भी दिया। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का समर्थन संदेश देने के साथ बताया कि लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार भी गंगा को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने सुश्री कुमार की गंगा पर एक कविता का पाठ भी किया। केंद्र और उत्तरांचल की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि दोनों पतित पावनी गंगा को समाप्त करने की साजिश कर रही हैं।
कहा कि जबतक अविरलता नहीं कायम होगी, तबतक निर्मलता की बात करना ठीक नहीं होगा। गंगा के सवाल पर लोकसभा में आठ घंटे तक चली बहस का अनुभव बांटते हुए कहा कि देश का हर सांसद गंगा को बचाने के लिए आतुर है। चेताया कि अब इस मुद्दे को दोबारा लोस में उठाने की बजाय संतों के साथ मिलकर जनता की मदद से केंद्र की सरकार को सबक सिखाया जाएगा। सपा सांसद ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन पर भी जमकर हमला बोला। बताया कि शीतकालीन सत्र में पर्यावरण मंत्री ने जहां उनके सुझावों पर सहमति दी थी, वहीं बजट सत्र में वह बांधों के निर्माण का समर्थन करने लगीं। वह अब गंगा को कैद करने को उचित ठहरा रही हैं। उन्होंने एक शब्द इजाद किया है रन आफ द रीवर, माने गंगा को सुरंगों से होकर बहने दिया जाए, पर ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। गंगा का स्वरूप बदल कर उसके औषधीय गुण को खत्म करना कतई उचित नहीं है। बताया कि अलखनंदा पर बांध बनने से 12 किमी तक मूल प्रवाह ही नदारद हो गया है। यह देश की जनता के साथ छल है। कहा कि पर्यावरण मंत्री ने 70 बांधों पर काम चलने की बात कबूल की है जबकि 350 से अधिक प्रोजेक्ट चिह्नित किए गए हैं। ऐसे में अब केंद्र की सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है।