भाजपा कार्यकर्ताओं का जलसंस्थान कार्यालय पर धरना
महाप्रबंधक को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
अमर उजाला ब्यूरो
वाराणसी। पेयजल किल्लत और सीवर जाम की समस्या से बेजार भाजपा कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक सौरभ श्रीवास्तव की अगुआई में जलसंस्थान के भेलूपुर कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान सभा में वक्ताओं ने शहर में व्याप्त पेयजल की किल्लत और ध्वस्त हो चुकी सीवर व्यवस्था के लिए जल संस्थान को कोसा।
वक्ताओं ने कहा कि पूरे शहर में प्रदूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। सीवर व्यवस्था चौपट हो चुकी है। सालों से नालियां जाम हैं। मेनहोल के ढक्कन खुले होने की वजह से आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं। कहा कि जनता की समस्याओं से जल संस्थान का कोई सरोकार नहीं रह गया है। इन समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं हैं। आंदोलनकारियों ने जल संस्थान के महाप्रबंधक को नौ सूत्री ज्ञापन सौंप कर 24 घंटे के अंदर सभी समस्याओं को दूर करने की मांग की। ज्ञापन में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, प्रदूषित पेयजल की आपूर्ति रोकनेे, ध्वस्त सीवर लाइन कीमरम्मत और मेनहोल के ढक्कन को दुरुस्त करने की मांग शामिल है। जल संस्थान के महाप्रबंधक पीएन सिंह यादव के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। इसमें रामगोपाल वर्मा, राजेंद्र्र, अमित राय, निर्मला सिंह पटेल, दीपक मिश्र, गोपालचंद्र डे, चंद्र कुमार मुखर्जी, राजन यादव, विजय गुप्ता, विजय विश्वकर्मा, कैलाश गुप्त, रमेश, अजय, भरत, अशोक, राजू, विपिन एवं जितेंद्र आदि शामिल थे।