रोहनिया के अमरा अखरी गांव में मोबाइल टॉवर पर बदमाशों का धावा
टेक्नीशियन को किया घायल, गार्ड के साथ बंधक बनाकर हो गए चंपत
रोहनिया। सुनने में भले अटपटा लगे, मगर है सौ फीसदी सच। रोहनिया में रविवार को चार बदमाश टेम्पो से आए और गार्ड और टेक्नीशियन को बंधक बनाकर एयरसेल मोबाइल के टॉवर से 24 बैट्रियां लूट ले गए। बदमाशों के जाने के बाद गार्ड ने किसी प्रकार खुद को बंधन से मुक्त कर टेक्नीशियन को छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रोहनिया के अमरा अखरी गांव की है।
टिकरी का रहने वाला गार्ड शशिधर रोज की तरह रविवार की रात अमरा अखरी स्थित एयरसेल के टॉवर पर ड्यूटी कर रहा था। इसी बीच रात लगभग डेढ़ बजे टॉवर के टेक्निशियन अभिषेक राय को लखनऊ से कॉल आई कि अमरा अखरी का टॉवर काम नहीं कर रहा, पता कीजिए क्या कारण है। सूचना मिलते ही टेक्निशियन बाइक लेकर मौके पर पहुंच गया। उसके पहुंचते ही वहां मौजूद आटो चालक ने उसकी बाइक मेें टक्कर मार दी। जब अभिषेक ने विरोध जताया तो टेम्पो चालक ने योजना के मुताबिक मौके पर अपने साथी बदमाशों को बुला लिया। उन्होंने आव न देखा ताव, सीधे टेक्नीशियन के सिर में रॉड से जोरदार प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया। उसके जमीन पर गिरने के बाद बदमाशों ने उसका हाथ-पैर रस्सी से बांध दिया। इस बीच अन्य बदमाश गार्ड को भी पकड़कर वहां ले आए और उसे भी बांध दिया। इसके बाद बदमाश जिस टेम्पो से आए थे, उसमें टॉवर से निकालकर दो लाख रुपये कीमत की 24 बैट्रियां लादकर चलते बने।
बदमाशों के जाने के बाद गार्ड ने खुद को किसी प्रकार बंधन मुक्त कर घायल साथी को भी छुड़ाया। इसके बाद दोनों बाइक से ही अमरा चौराहा स्थित पिकेट पर पहुंचे। यहां तैनात सिपाहियों ने घायल युवक को समीप के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ सदर मुनिराज मौके पर पहुंचे। उन्होंने गार्ड से पूछताछ के आधार पर बदमाशों की तलाश करने का निर्देश दिया।