नहरों से सिल्ट की सफाई से ठेकेदारी प्रथा समाप्त होगी
तीन ब्लाकों को सिंचाई के लिए बनाएंगे माडल ब्लाक
वाराणसी। लोनिवि व सिंचाई राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल ने कहा है कि 28 मई से शुरू हो रहे राज्य सरकार के बजट सत्र में बनारस के विकास कार्यों के लिए वह अधिक से अधिक धनावंटन की कोशिश करेंगे। खासकर बनारस की सड़कों, पेयजल, विद्युत व्यवस्था को फोकस किया जाएगा। रिंग रोड उनकी पहली प्राथमिकता है। कहा कि बनारस की बदहाल विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए यहां मोबाइल ट्रांसफार्मरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
श्री पटेल ने सोमवार को सर्किट हाउस में सिंचाई, विद्युत तथा अन्य विभागों के अफसरों के साथ बैठक की। मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचने लगा है। इससे इस गर्मी के मौसम में जलस्तर नीचे जाने को कुछ हद तक रोका जा सकेगा। बताया कि अगले महीने से नहरों की सिल्ट की सफाई का काम शुरू होगा। ठेकेदारी प्रथा को इस बार समाप्त कर दिया गया है। विभागीय अधिकारी जेसीबी मशीन से सीधे सिल्ट की सफाई करेंगे। सफाई की तीन बार वीडियोग्राफी भी होगी। ट्यूबवेल विभाग और विद्युत विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वे एक साथ ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर निकलें, जहां भी ट्यूबवेल खराब हैं उन्हें ठीक कराएं। सिंचाई के लिए सेवापुरी, आराजीलाइन और हरहुआ को माडल ब्लाक बनाने का निर्देश है। इसके तहत इन ब्लाकों के खराब पड़े ट्यूबवेल को 15 दिन में ठीक करने को कहा गया है। जिनका रिबोर होना है उसका प्रस्ताव मांगा गया है। बताया कि जिसे में विद्युत फाल्ट को चौबीस घंटे के अंदर ठीक करने निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया है।