अहरौरा नगर पालिका में है तैनात
बसंत कन्या कालेज तिराहे पर मिली बाइक
प्रेम विवाह से खुश नहीं थे परिजन
अमर उजाला ब्यूरो
वाराणसी। मिर्जापुर के अहरौरा में नगर पालिका परिषद में सुपरवाइजर पद पर तैनात नीतीश कुमार अपनी बाइक बसंत कन्या महाविद्यालय तिराहे के पास छोड़ सुबह से लापता है। बाइक की डिग्गी में सुसाइड नोट और मां के नाम लिखी चिट्ठी मिलने से लोग तरह-तरह की आशंका जता रहे हैं। गोताखोरों ने गंगा में भी नीतीश को खोजने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है नीतीश ने प्रेम विवाह किया था जिससे उसके परिजन खुश नहीं थे।
अहरौरा निवासी नीतीश कुमार उर्फ विक्की (24) अहरौरा नगर पालिका परिषद में सुपरवाइजर है। पिता की मौत के बाद उनके स्थान पर उसे यह नौकरी मिली है। घर में नीतीश और उसकी मां रहती हैं। रविवार की रात करीब दस बजे नीतीश ने अपने दोस्त मृत्युंजय कुमार को फोन कर कहा कि वह मालवीय पुल से गंगा में कूदकर जान देने जा रहा है। रात में ही मृत्युंजय ने इसकी जानकारी नीतीश की मां को दी। रात में ही परिजन मालवीय पुल आ पहुंचे। सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना दी गई। खोजबीन के दौरान नीतीश की सुजुकी बाइक बसंत कन्या कालेज तिराहे के पास मिली। आदमपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाइक की डिग्गी से एक सुसाइड नोट और एक मां के नाम लिखा पत्र मिला।
सुसाइड नोट में लिखा कि मैं किसी की जान बचाने के लिए अपनी जान दे रहा हूं। अपनी मर्जी से ऐसा कर रहा हूं। एक लड़की का जिक्र कर लिखा कि उसने लड़की से कोर्ट में शादी कर ली है। घर के लोग इससे खुश नहीं हैं। एक मां की गोद से दूसरी मां की गोद में जा रहा हूं। साथ ही, मां के नाम लिखे पत्र में दोस्तों से खुद के लिए उधार को चुकाने के लिए कहा। आदमपुर थानाध्यक्ष अवनीश पाल सिंह यादव का कहना है कि नीतीश ने लव मैरिज की थी जिसका परिजन विरोध करते थे। यही विवाद की जड़ है। फिलहाल किसी ने नीतीश को गंगा में कूदते नहीं देखा है।