कुल 4200 छात्रों का चयन किया जाना था
44 हजार से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा
17 जून को होगी मुख्य परीक्षा
अमर उजाला ब्यूरो
वाराणसी। बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में प्रवेश के लिए गत 16 मई को हुई स्कीनिंग टेस्ट का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। 44 हजार परीक्षार्थियाें में केवल 3618 को मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य घोषित किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए 4200 छात्रों का चयन किया जाना था लेकिन निर्धारित अंक को 3618 अभ्यर्थियों ने ही प्राप्त किया। मुख्य परीक्षा 17 जून को होगी, जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं। विश्वविद्यालय के होल्कर भवन में परीक्षा के लिए नियंत्रण सेल बनाया गया था, जहां सोमवार को परीक्षाफल की सूची जारी की गई। आईएमएस के सूचना पट्ट पर यह सूची चस्पा कर दी गई है। इसमें अनुक्रमांक संख्या 500015 से 550690 के बीच के छात्र सफल घोषित किए गए हैं। कुल 44090 परीक्षार्थियाें ने परीक्षा दी थी जिसमें सामान्य वर्ग से 2095, ओबीसी से 1147, अनुसूचित जाति वर्ग से 339 तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग से 31 सफल घोषित किए गए हैं। इसी प्रकार शारीरिक विकलांग में सामान्य वर्ग से 5, ओबीसी से चार तथा एससी व एसटी से एक-एक छात्र सफल हुए हैं। परीक्षा सेल के अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि कुल 400 अंक के पेपर के लिए इस बार सामान्य वर्ग के छात्राें के लिए न्यूनतम अंक 200, जनरल विकलांगाें के लिए 180 और ओबीसी, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्राें के लिए 160 अंक निर्धारित किया गया था। बता दें कि बीएचयू पीएमटी के लिए कुल 203 सीटें हैं। इसके लिए बनारस, कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद परीक्षा केंद्राें पर लगभग 50 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरे थे।