पांच दिनों में 483 नकलची पकड़े गए
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से संचालित शास्त्री और आचार्य की परीक्षा के पांचवें दिन 37 परीक्षार्थी पकड़े गए। इनमेें 12 दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे, जिसमें आठ लड़कियां थीं। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए परीक्षा केंद्र अधीक्षकाें को निर्देशित कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय के उड़ाका दल ने सोमवार को देवरिया में नकल करते 24 छात्र-छात्राआें को पकड़ा, जिसमें 12 दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। उड़ाका दल ने फोटो का मिलान करने के बाद इन छात्र-छात्राओं को पकड़ा। इस संबंध में संबंधित केंद्र अधीक्षकों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा फैजाबाद और अंबेडकरनगर में भी 12 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव (परीक्षा) महेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक कुल 483 नकलची पकड़े जा चुके हैं। इसमें पहले दिन 67, दूसरे दिन 106, तीसरे दिन 220, चौथे दिन 53 और पांचवें दिन 37 नकलची शामिल थे।