वाराणसी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मंत्री प्रभु नारायण सिंह (परभू बाबू) के आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। उनकी तेरहवीं पर विभिन्न दलों के नेता संवेदन व्यक्त करने पहुंचे। इस तरह सबने उनको अंतिम विदाई दी।
काशीपुरा स्थित आवास पर परभू बाबू की तेरहवीं के मौके पर पहुंचने नेताओं, शहर के संभ्रांत नागरिकों ने उनको फिर से याद किया। सपा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह, राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया, लोकनिर्माण एवं सिंचाई राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल उनके आवास पर पहुंचे। कांग्रेस विधायक अजय राय, ललितेश पति, भाजपा विधायक श्यामदेव रायचौधरी, ज्योत्सना श्रीवास्तव, पूर्व विधायक उदयनाथ सिंह चुलबुल, पूर्व सपा विधायक प्रभुनाथ सिंह यादव सहित तमाम नेता उनके आवास पर पहुंचे। कौमी एकता दल के अध्यक्ष अफजाल अंसारी के साथ गाजीपुर के तमाम नेता उनके आवास पर गए उनके पुत्र अरविंद सिंह से मिलकर श्रद्धांजलि दी। सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र, महानगर अध्यक्ष डा. ओपी सिंह, प्रो. सुरेंद्र प्रताप सहित तमाम गणमान्य नागरिक उनके यहां प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। सांसद मुरलीमनोहर जोशी ने टेलीफोन करके उनके पुत्र अरविंद सिंह, अशोक सिंह मुन्ना, एवं आलोक सिंह से बात की।