लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   गंगा के लिए जंग के ऐलान का दिन

गंगा के लिए जंग के ऐलान का दिन

Varanasi Updated Mon, 21 May 2012 12:00 PM IST
वाराणसी। बहुत हो गया, बस कुछ घंटे और बेनियाबाग के ऐतिहासिक मैदान से होगा अविरल-निर्मल गंगा के लिए जंग का ऐलान। इसके लिए देश भर के साधु संतों ने रविवार को ही काशी में डेरा डाल दिया है। गंगा प्रेमियों को फौज के साथ विशाल मंच भी तैयार हो गया है। सभी को इंतजार है सोमवार की शाम चार बजे का, जब देश के जाने-माने साधु संत मां जाह्नवी की अविरलता और निर्मलता के लिए आर-पार की लड़ाई का शंखनाद करेंगे। कल ही दिल्ली कूच की घोषणा भी हो सकती है। गंगा सेवा अभियानम् के सार्वभौम संयोजक स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद पहले ही बता चुके हैं 21 मई के बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में संघर्ष होगा।

भोले की जटा से निकली जाह्नवी को बांधों के कैद से मुक्त कराने को बाबा की नगरी से शंखनाद के लिए महासंग्राम के संयोजक कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम,एनजीआरबीे के सदस्य और मैगसायसाय पुरस्कार विजेता (जल पुरुष) राजेंद्र सिंह समेत कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आज स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ श्री विद्यामठ में महासंग्राम की रणनीति को अंतिम रूप दिया। इससे पहले दिन भर ध्वनि विस्तारक यंत्रों से शहर में महासम्मेलन की सफलता के लिए गंगा प्रेमियों ने प्रचार किया और हर हर गंगे के जयघोष के साथ स्टीकर पोस्टर बांटे।

द्वारका-शारदा एवं ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती खुद इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले सकेंगे लेकिन गंगा प्रेमियों, तपस्वियों के लिए उनका संदेश पहंच गया है जिसे पढ़कर ही अगली रणनीति की घोषणा की जाएगी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने महा संग्राम में दो सौ से अधिक संस्थाओं के हिस्सा लेने का दावा किया है। महाभारत सीरियल में गंगापुत्र भीष्म का किरदार निभा चुके अभिनेता मुकेश खन्ना क ल सुबह काशी पहुंचेंगे।
गंगा मुक्ति आंदोलन का केंद्र बनी काशी से गर्जना करने के लिए हरिद्वार, प्रयाग, मथुरा, अयोध्या और ऋषिकेश से भी संत शाम तक विद्यामठ पहुंचते रहे। हालांकि इस गंगा मुक्ति महासंग्राम का स्वरूप क्या होगा यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन बेनिया में देर रात तक तैयार हुए विशाल मंच से साफ है कि संत समाज अपनी एकजुटता का एहसास कराने वाला है। गंगा की अविरलता-निर्मलता के मसले पर केंद्र सरकार स्तर से लगातार हो रही वादाखिलाफी से कुपित संतों का चेहरा तमतमाया हुआ है।
अब तक काशी पहुंचे साधु-संत
देर रात तक जो प्रमुख संत काशी पहुंच चुके थे उनमें से बद्रीनाथ से नाथ संप्रदाय के प्रमुख संत योगी राकेश नाथ, भारत साधु समाज के केंद्रीय मंत्री नारायण गिरि, हरिद्वार संत समिति के अध्यक्ष सत्यव्रतानंद, हरियाणा संत समाज के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी कल्याण देव, संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज, अग्नि अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर राम कृष्ण महाराज प्रमुख हैं।
इनसेट
कल्कि पीठाधीश्वर ने सरकार पर हल्ला बोला
वाराणसी। गंगा महामुक्ति संग्राम के संयोजक कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बेनिया बाग के मैदान में पहुंचकर सम्मेलन स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बार -बार वादे से मुकरने वाली और गंगा की समस्या से अनजान बनने वाली केंद्र की सरकार को बने रहने का हक नहीं रह गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed