वाराणसी। रंगबिरंगी रौशनी.. तेज संगीत.. तालियों की गड़गड़ाहट और जबर्दस्त शोर.. रविवार की शाम यह नजारा दिखा मैदागिन स्थित टाउनहाल मैदान में। मौका था शीतल पेय कंपनी ‘थम्स अप’ की ओर से आयोजित फ्री स्टाइल बीएमएक्स बाइकिंग और पार्कर जैसे इंटरनेशनल एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स का। युवाओं के लिए जुनून की हद तक जोश से लबरेज होने का मौका भी था और दस्तूर भी। चार घंटे तक चले इस शो में लोग सांसें थामकर एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज स्टंट का आनंद लेते रहे। लेजर और पाइरो शो ने इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। शो में शिरकत करने वाले युवाओं को बीएमएक्स साइकिल और थम्स अप के अन्य ब्रांडेड मर्केंडाइजी जीतने का मौका भी मिला।
शहर में पहली दफा आयोजित इस स्टंट शो को लोगों ने खूब पसंद किया। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बीएमएक्स फ्रीस्टाइल स्टंटमैन स्कॉट वर्च और स्पेंसर बास के दिल दहला देने वाले करतब देख युवाओं की आंखें खुली की खुली रह गईं। हजारों की संख्या में जुटे लोग यहां अंतरराष्ट्रीय पार्कर आर्टिस्ट के कारनामों और दिलेरी से भी रूबरू हुए। यहां एंड्यू सिन ऑबरेंडर, निक मारेर और क्रिस स्टीवेंसन ने फ्री स्टाइल जंप, क्लाइंब, लीप, स्प्रिंट, फिल्प व ट्रैक तथा अड़चनों के ऊपर से छलांग लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। देश के नामी संगीत बैंड यूफोरिया ने अपने तूफानी कांसर्ट से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस मौके पर डांस भी प्रस्तुत किया गया। शानदार आतिशबाजी के साथ शो का समापन हुआ।