वाराणसी। अमूल ने बाजार में पैकेट बंद दूध बेचने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। जून से उपभोक्ताओं को अमूल का दूध मिलने लगेगा। इसके लिए डिस्ट्रीब्यूटर बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
वाराणसी में अभी तक पराग, सुधा, ममता एवं श्याम कंपनी का पैकेट बंद दूध उपभोक्ताओं को मिल रहा है। अब अमूल ने भी इस क्षेत्र में भागीदारी के लिए तेजी से कवायद कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि दूध फतेहपुर से आएगा। कंपनी ने वाराणसी में कुल 18 डिस्ट्रीब्यूटर बनाने की योजना तय की है। अधिकारियों ने बताया कि अमूल दूध अमूल गोल्ड और अमूल टोंड नाम से बाजार में उतारेगा। अमूल गोल्ड की कीमत करीब 38 रुपये और अमूल टोंड 29 से 30 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकेगा। सूत्रों का कहना है कि बनारस और आसपास करीब 28 से 30 हजार लीटर प्रति दिन डेयरी के दूध की खपत है। अमूल के आने के बाद इन कंपनियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ जाएगी।