बाबतपुर। पायलटों की हड़ताल के चलते एयर इंडिया की वाराणसी-काठमांडू उड़ान एआई 251 को शनिवार को निरस्त करना पड़ा। विमान के ऐन वक्त पर निरस्त होने से यात्रियों का पारा गरम हो गया। उन्होंने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। बाद में उन्हें स्पाइस जेट की उड़ान एसजी 116 से काठमांडू भेजा गया। यह विमान वाराणसी से दिल्ली होते हुए काठमांडू के लिए उड़ा। विमान ने तय समय 11.30 बजे की बजाए 11.56 बजे उड़ाने भरी।
एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पायलटों की हड़ताल के चलते एयर इंडिया की उड़ाने घट गई हैं। इस वजह से एयर इंडिया की उड़ान एआई 406 को शनिवार की समय सारिणी में बदलाव किया गया। यह विमान दोपहर 11.45 बजे की जगह अपराह्न 2.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। इस वजह से वापसी की उड़ान भी विलंबित रही। विमान के देर से आने के चलते यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।
बाबतपुर। पायलटों की हड़ताल के चलते एयर इंडिया की वाराणसी-काठमांडू उड़ान एआई 251 को शनिवार को निरस्त करना पड़ा। विमान के ऐन वक्त पर निरस्त होने से यात्रियों का पारा गरम हो गया। उन्होंने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। बाद में उन्हें स्पाइस जेट की उड़ान एसजी 116 से काठमांडू भेजा गया। यह विमान वाराणसी से दिल्ली होते हुए काठमांडू के लिए उड़ा। विमान ने तय समय 11.30 बजे की बजाए 11.56 बजे उड़ाने भरी।
एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पायलटों की हड़ताल के चलते एयर इंडिया की उड़ाने घट गई हैं। इस वजह से एयर इंडिया की उड़ान एआई 406 को शनिवार की समय सारिणी में बदलाव किया गया। यह विमान दोपहर 11.45 बजे की जगह अपराह्न 2.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। इस वजह से वापसी की उड़ान भी विलंबित रही। विमान के देर से आने के चलते यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।