वाराणसी। एसीजेएम षष्टम आरके सिंह की अदालत ने मुंबई की माडल का शनिवार को कलमबंद बयान दर्ज किया। आरोप है कि तीन युवक उसे माडलिंग के बहाने बुलाकर पांडेयपुर लाए जहां लूट के बाद उससे दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी एके ओझा का कहना है कि अदालत ने माना कि युवती बालिग है। पुलिस ने नासिक निवासी व्यवसायी मंगेतर मयूर कावेडिया से निजी मुचलका लेकर माडल को उसके साथ भेज दिया। पैथालाजी की रिपोर्ट सोमवार तक मिलने की संभावना है। रिपोर्ट से दुष्कर्म के संबंध में सही तथ्य का पता चलेगा।
मामले में गिरफ्तार अंबेडकरनगर जिले के टांडा निवासी समीर ने पुलिस को बताया था कि फिल्मों में खुद कास्टिंग एजेंट बताने वाले वाजिद और राजन ने बनारसी साड़ी की माडलिंग के लिए माडल को 17 मई को बुलाया था। माडलिंग के बदले उसे 80 हजार रुपये देने की बात कही थी। झांसे में आई माडल मुंबई से हवाई यात्रा कर बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरी। यहां उसे वाजिद ने रिसीव किया। उसे होटल की जगह पांडेयपुर स्थित एक मकान में ठहराया। आरोप है कि दोनों ने उसके डेढ़ लाख के जेवरात उतरवा लिए। गोलादीनानाथ में माडल ने परिचित व्यवसायी को आपबीती बताई। व्यवसायी ने अपहरण के आरोपी समीर को पीटने के बाद उसे कोतवाली पुलिस के हवाले किया। मामले में कोतवाली पुलिस ने लूट, अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया। डाक्टर द्वारा दुष्कर्म की पुष्टि नहीं करने की आशंका पर माडल ने पुलिस पर दबाव बना कर दुबारा मेडिकल कराने कबीरचौरा अस्पताल पहुंची थी लेकिन चिकित्सा अधीक्षिका ने अदालत के आदेश पर ही दुबारा मेडिकल मुआयना करने की बात कह कर लौटा दिया था। पुलिस ने शनिवार को माडल को अदालत में पेश कर उसका कलमबंद बयान कराया। पुलिस ने अदालत मेें प्रार्थनापत्र देकर माडल के शरीर पर आई चोटों का फिर मेडिकल मुआयना कराने का अनुरोध किया। अदालत ने अर्जी को स्वीकार कर लिया। इसके बाद थाना प्रभारी ने माडल के कान समेत अन्य स्थानों पर नाखून से आई खरोंच का कबीरचौरा अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराया। मयूर कावेडिया ने बताया कि माडल के साथ वह शीघ्र ही शादी के बंधन में बंधने वाला। पुलिस आरोपी वाजिद और राजन की तलाश कर रही है।