वाराणसी। काउंसिल फार इंडियन स्कूल फार सेकेंडरी एजूकेशन (आईसीएसई) बोर्ड के नतीजों में अबकी छात्रों का दबदबा रहा है। जिले में 12वीं में शीर्ष पांच स्थानों में सबसे ज्यादा छात्र हैं, जबकि हाईस्कूल में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अधिकांश विद्यालयों के नतीजे शतप्रतिशत रहे। तमाम विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों में शत प्रतिशत अंक हासिल करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बारहवीं में सेंट जोसेफ कालेज के गौरव श्रीवास्तव, सेंट जांस मढौली के प्रसेनजीत 95-95 तथा हाईस्कूल में सेंट जांस मढ़ौली के रक्षित पाठक 96,86 तथा डब्ल्यूएच स्मिथ मेमोरियल स्कूल की रक्षिता वर्मा ने 96.5 प्रतिशत अंक पाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
परिणाम के लिए सुबह से ही परीक्षार्थी बेकरार थे। काउंसिल ने शाम को तीन बजे नेट पर परीक्षा परिणाम लोड कर दिया। उसके बाद से ही परीक्षाफल जानने की होड़ लग गई। सेंट जोसेफ कालेज के विज्ञान वर्ग के गौरव श्रीवास्तव और सेंट जांस मढ़ौली के प्रसेनजीत श्रीवास्तव 95 प्रतिशत अंक पाकर अव्वल रहे। वाणिज्य वर्ग में सेंट जांस मढ़ौली की प्रियाल अग्रवाल ने 94.83 और डीएलडब्ल्यू के प्रभाकर अग्रवाल ने 94.5 प्रतिशत अंक हासिल कर अपना दबदबा कायम किया।
दसवीं कक्षा में सेंटजांस मढ़ौली के रक्षित पाठक ने 96.86, स्मिथ स्कूल की रक्षिता 96.5, डीएलडब्ल्यू सेंट जांस की राशि चंदोला ने 96 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा छह विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए। स्मिथ स्कूल में इंटरमीडिएट का एक मात्र विद्यार्थी असफल रहा। हाईस्कूल का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा है। विद्यालय में कंप्यूटर, गणित, कामर्शियल स्टडीज एवं कामर्शियल अप्लीकेशन में कई विद्यार्थियों ने सौ में सौ अंक हासिल किए, जबकि हिंदी में एक विद्यार्थी को 99 अंक मिला है। सेंट जोसेफ में सभी विद्यार्थी सफल हुए। सेंट जांस स्कूल डीएलडब्ल्यू शाखा का परीक्षा परिणाम 99 फीसदी रहा, लेढूपुर में हाईस्कूल में सभी विद्यार्थी सफल रहे। बाल भारतीय स्कूल में लगभग 75 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। सेंट फ्रांसिस स्कूल रामनगर में हाईस्कूल में 87 और इंटर में 94 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। नतीजा घोषित होने के बाद मेधावियों के घरों पर बधाइयों का तांता लग गया। विद्यालयों में भी खुशी मनाई गई।
वाराणसी। काउंसिल फार इंडियन स्कूल फार सेकेंडरी एजूकेशन (आईसीएसई) बोर्ड के नतीजों में अबकी छात्रों का दबदबा रहा है। जिले में 12वीं में शीर्ष पांच स्थानों में सबसे ज्यादा छात्र हैं, जबकि हाईस्कूल में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अधिकांश विद्यालयों के नतीजे शतप्रतिशत रहे। तमाम विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों में शत प्रतिशत अंक हासिल करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बारहवीं में सेंट जोसेफ कालेज के गौरव श्रीवास्तव, सेंट जांस मढौली के प्रसेनजीत 95-95 तथा हाईस्कूल में सेंट जांस मढ़ौली के रक्षित पाठक 96,86 तथा डब्ल्यूएच स्मिथ मेमोरियल स्कूल की रक्षिता वर्मा ने 96.5 प्रतिशत अंक पाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
परिणाम के लिए सुबह से ही परीक्षार्थी बेकरार थे। काउंसिल ने शाम को तीन बजे नेट पर परीक्षा परिणाम लोड कर दिया। उसके बाद से ही परीक्षाफल जानने की होड़ लग गई। सेंट जोसेफ कालेज के विज्ञान वर्ग के गौरव श्रीवास्तव और सेंट जांस मढ़ौली के प्रसेनजीत श्रीवास्तव 95 प्रतिशत अंक पाकर अव्वल रहे। वाणिज्य वर्ग में सेंट जांस मढ़ौली की प्रियाल अग्रवाल ने 94.83 और डीएलडब्ल्यू के प्रभाकर अग्रवाल ने 94.5 प्रतिशत अंक हासिल कर अपना दबदबा कायम किया।
दसवीं कक्षा में सेंटजांस मढ़ौली के रक्षित पाठक ने 96.86, स्मिथ स्कूल की रक्षिता 96.5, डीएलडब्ल्यू सेंट जांस की राशि चंदोला ने 96 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा छह विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए। स्मिथ स्कूल में इंटरमीडिएट का एक मात्र विद्यार्थी असफल रहा। हाईस्कूल का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा है। विद्यालय में कंप्यूटर, गणित, कामर्शियल स्टडीज एवं कामर्शियल अप्लीकेशन में कई विद्यार्थियों ने सौ में सौ अंक हासिल किए, जबकि हिंदी में एक विद्यार्थी को 99 अंक मिला है। सेंट जोसेफ में सभी विद्यार्थी सफल हुए। सेंट जांस स्कूल डीएलडब्ल्यू शाखा का परीक्षा परिणाम 99 फीसदी रहा, लेढूपुर में हाईस्कूल में सभी विद्यार्थी सफल रहे। बाल भारतीय स्कूल में लगभग 75 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। सेंट फ्रांसिस स्कूल रामनगर में हाईस्कूल में 87 और इंटर में 94 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। नतीजा घोषित होने के बाद मेधावियों के घरों पर बधाइयों का तांता लग गया। विद्यालयों में भी खुशी मनाई गई।