वाराणसी। शनिवार को वाराणसी-इलाहाबाद रेलमार्ग पर कपसेठी और परसीपुर के बीच कोयला लदी मालगाड़ी बर्निगिं ट्रेन बनकर दौड़ी। सूचना मिलने पर रेल प्रशासन ने ट्रेन को परसीपुर में रोक दिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद कोयला लदे वैगन से निकल रहे गहरे काले धुएं और हल्की लौ पर काबू पा लिया। जरा सी चूक होती तो पूरी मालगाड़ी ही जलकर खाक हो जाती।
झरिया से कोयला लदी मालगाड़ी इफ्को फैक्टरी फूलपुर जा रही थी। ट्रेन दिन में 11.15 बजे जब कपसेठी स्टेशन पास कर रही थी तो रेलकर्मियों की नजर इंजन से तीसरे नंबर के वैगन में लदे कोयले से गहरा धुआं उठता हुआ दिखा। स्टेशन मास्टर एके श्रीवास्तव ने इसकी सूचना तत्काल परसीपुर के स्टेशन मास्टर अवधेश नारायण को दी। साथ ही चौरी पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचित कर दिया गया। ट्रेन परसीपुर पहुंची तो वहां चौरी पुलिस और रेलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए तैयार मिले। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आ गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कोयले की आग पर काबू पाया जा सका। सूचना मिलने के साथ ही कैंट स्टेशन से यातायात निरीक्षक आरके शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए थे। माना जा रहा है कि तापमान बहुत अधिक बढ़ने के कारण कोयले में आग लगी होगी। दूसरी तरफ यह भी संभावना जताई जा रही है कि किसी ने शरारतवश बोगी में जलती हुई बीड़ी या सिगरेट का टुकड़ा फेंका होगा, जिससे कोयले में आग लगी।