वाराणसी। देश के जानेमाने समाजसेवी और भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के नायक अन्ना हजारे ने गंगा सेवा अभियानम की तपस्या का समर्थन किया है। उन्होंने 21 मई को काशी के बेनियाबाग मैदान से गूंजने वाले गंगा मुक्ति महासंग्राम में आने का न्यौता स्वीकार कर लिया है। पता चला है कि अन्ना या केजरीवाल शंखनाद में हिस्सा लेने आ सकते हैं। अगर वह नहीं आ सके तो उनके प्रतिनिधि के तौर पर टीम अन्ना का कोई सदस्य जरूर शामिल होगा। उधर, संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि भी शंखनाद में हिस्सा लेंगे।
गंगा मुक्ति महासंग्राम की तैयारी में जुटे गंगा सेवा अभियानम की टीम को अन्ना के समर्थन से काफी बल मिला है। टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने शनिवार की सुबह गंगा सेवा अभियानम के सार्वभौम संयोजक से फोन पर बात की। मंडलीय अस्पताल में साध्वी पूर्णांबा का जब वह हाल ले रहे थे, तभी केजरीवाल ने उनसे बातकर 21 के शंखनाद की तैयारी पर चर्चा की। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि महासंग्राम में अन्ना या केजरीवाल नहीं आ सके तो उनकी टीम का कोई सदस्य उनका संदेश लेकर अवश्य पहुंचेगा।
वाराणसी। देश के जानेमाने समाजसेवी और भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के नायक अन्ना हजारे ने गंगा सेवा अभियानम की तपस्या का समर्थन किया है। उन्होंने 21 मई को काशी के बेनियाबाग मैदान से गूंजने वाले गंगा मुक्ति महासंग्राम में आने का न्यौता स्वीकार कर लिया है। पता चला है कि अन्ना या केजरीवाल शंखनाद में हिस्सा लेने आ सकते हैं। अगर वह नहीं आ सके तो उनके प्रतिनिधि के तौर पर टीम अन्ना का कोई सदस्य जरूर शामिल होगा। उधर, संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि भी शंखनाद में हिस्सा लेंगे।
गंगा मुक्ति महासंग्राम की तैयारी में जुटे गंगा सेवा अभियानम की टीम को अन्ना के समर्थन से काफी बल मिला है। टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने शनिवार की सुबह गंगा सेवा अभियानम के सार्वभौम संयोजक से फोन पर बात की। मंडलीय अस्पताल में साध्वी पूर्णांबा का जब वह हाल ले रहे थे, तभी केजरीवाल ने उनसे बातकर 21 के शंखनाद की तैयारी पर चर्चा की। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि महासंग्राम में अन्ना या केजरीवाल नहीं आ सके तो उनकी टीम का कोई सदस्य उनका संदेश लेकर अवश्य पहुंचेगा।