वाराणसी। मुंबई की मॉडल की तहरीर पर मॉडलिंग के बहाने बनारस बुलाकर अगवा कर लूटने और दुष्कर्म का कोतवाली में आईपीसी की धारा 376, 342, 384 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार की देर रात हुए मेडिकल में भी बलात्कार की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही पुलिस गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर दो अन्य आरोपी वाजिद और राजन की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। दोनों ही कैंट के खजुरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस बीच शुक्रवार को मॉडल का मंगेतर मुंबई से बनारस पहुंच गया, लेकिन पुलिस ने युवती को उसके साथ जाने से रोक दिया।
गुरुवार को गोला दीनानाथ के व्यापारियों द्वारा दबोचे गए एक आरोपी टांडा निवासी समीर ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई के लोखंडवाला में टेलरिंग का काम करता है। उसके घर के पास ही वाजिद रहता है जो प्रोड्यूसर है। बकौल समीर वाजिद उसे बनारस घुमाने के लिए 17 मई को यहां ले आया था, जबकि तीसरा आरोपी राजन खजुरी में वाजिद के घर के पास ही रहता है। राजन ऑटो चालक है। समीर के मुताबिक वाजिद ने उसे बताया था कि उसने मुंबई की एक मॉडल को वाराणसी बुलाया है। उससे कपड़ों के लिए मॉडलिंग करानी है। बुधवार को वाजिद और राजन बाइक से मॉडल को लेने एयरपोर्ट गए थे। वहां से वाजिद मॉडल को कार में लेकर पांडेयपुर स्थित एक मकान में चला गया, जबकि राजन बाइक लेकर अकेले लौटा। वाजिद और राजन ने मॉडल के साथ बुधवार की रात पांडेयपुर स्थित मकान में ही बिताई। इधर, गुरुवार की शाम वाजिद ने मुझसे मॉडल को ऑटो रिक्शा से गोला दीनानाथ ले जाने को कहा और बताया कि मॉडल किसी व्यापारी से पैसे लेगी। पैसे लेने के बाद मॉडल को पुन: पांडेयपुर ले जाना था। इस बीच गोला दीनानाथ में विनोद माहेश्वरी से रुपये लेते समय ही मॉडल ने उसे बता दिया कि उसका अपहरण कर लिया गया है जिसके बाद व्यापारियों ने मुझे दबोच लिया।
इधर, मॉडल ने भी पुलिस को बताया कि वाजिद ने वाराणसी में उसे मॉडलिंग के लिए बुलाया था, लेकिन धोखा देकर वाजिद और राजन उसे पांडेयपुर स्थित मकान में ले गए। वहां उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया। करीब डेढ़ लाख रुपये और जेवरात भी लूट लिए गए, जबकि 50 हजार रुपये और देने के लिए विवश किया गया। वह अपने एक परिचित के माध्यम से रुपये लेने विनोद के पास पहुंची थी। समीर और मॉडल से पूछताछ के आधार पर शुक्रवार को पुलिस पूरे दिन वाजिद और राजन की तलाश में दबिश देती रही, लेकिन दोनों का पता नहीं चला। दोपहर बाद मॉडल का मंगेतर भी वाराणसी पहुंच गया। उसके साथ मॉडल मुंबई जाना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने उसे जाने से रोक दिया। पुलिस का कहना है कि मॉडल को उसके परिजनों को ही सुपुर्द किया जाएगा।
वाराणसी। मुंबई की मॉडल की तहरीर पर मॉडलिंग के बहाने बनारस बुलाकर अगवा कर लूटने और दुष्कर्म का कोतवाली में आईपीसी की धारा 376, 342, 384 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार की देर रात हुए मेडिकल में भी बलात्कार की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही पुलिस गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर दो अन्य आरोपी वाजिद और राजन की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। दोनों ही कैंट के खजुरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस बीच शुक्रवार को मॉडल का मंगेतर मुंबई से बनारस पहुंच गया, लेकिन पुलिस ने युवती को उसके साथ जाने से रोक दिया।
गुरुवार को गोला दीनानाथ के व्यापारियों द्वारा दबोचे गए एक आरोपी टांडा निवासी समीर ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई के लोखंडवाला में टेलरिंग का काम करता है। उसके घर के पास ही वाजिद रहता है जो प्रोड्यूसर है। बकौल समीर वाजिद उसे बनारस घुमाने के लिए 17 मई को यहां ले आया था, जबकि तीसरा आरोपी राजन खजुरी में वाजिद के घर के पास ही रहता है। राजन ऑटो चालक है। समीर के मुताबिक वाजिद ने उसे बताया था कि उसने मुंबई की एक मॉडल को वाराणसी बुलाया है। उससे कपड़ों के लिए मॉडलिंग करानी है। बुधवार को वाजिद और राजन बाइक से मॉडल को लेने एयरपोर्ट गए थे। वहां से वाजिद मॉडल को कार में लेकर पांडेयपुर स्थित एक मकान में चला गया, जबकि राजन बाइक लेकर अकेले लौटा। वाजिद और राजन ने मॉडल के साथ बुधवार की रात पांडेयपुर स्थित मकान में ही बिताई। इधर, गुरुवार की शाम वाजिद ने मुझसे मॉडल को ऑटो रिक्शा से गोला दीनानाथ ले जाने को कहा और बताया कि मॉडल किसी व्यापारी से पैसे लेगी। पैसे लेने के बाद मॉडल को पुन: पांडेयपुर ले जाना था। इस बीच गोला दीनानाथ में विनोद माहेश्वरी से रुपये लेते समय ही मॉडल ने उसे बता दिया कि उसका अपहरण कर लिया गया है जिसके बाद व्यापारियों ने मुझे दबोच लिया।
इधर, मॉडल ने भी पुलिस को बताया कि वाजिद ने वाराणसी में उसे मॉडलिंग के लिए बुलाया था, लेकिन धोखा देकर वाजिद और राजन उसे पांडेयपुर स्थित मकान में ले गए। वहां उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया। करीब डेढ़ लाख रुपये और जेवरात भी लूट लिए गए, जबकि 50 हजार रुपये और देने के लिए विवश किया गया। वह अपने एक परिचित के माध्यम से रुपये लेने विनोद के पास पहुंची थी। समीर और मॉडल से पूछताछ के आधार पर शुक्रवार को पुलिस पूरे दिन वाजिद और राजन की तलाश में दबिश देती रही, लेकिन दोनों का पता नहीं चला। दोपहर बाद मॉडल का मंगेतर भी वाराणसी पहुंच गया। उसके साथ मॉडल मुंबई जाना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने उसे जाने से रोक दिया। पुलिस का कहना है कि मॉडल को उसके परिजनों को ही सुपुर्द किया जाएगा।